Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले, 10 उपनिरीक्षकों समेत 103 सिपाहियों का ट्रांसफर

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने जनपद में 10 उप निरीक्षकों समेत 103 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र बदलकर नवीन तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि उपनिरीक्षक विपिन कुमार को थाना डकोर से साइबर सेल आफिस भेजा गया। दारोगा नन्हे लाल को आटा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक आटा को आटा थाने में उपनिरीक्षक बनाया गया।

    By Shyam Bihari Shivhare Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    10 उप निरीक्षकों समेत 103 सिपाहियों के बदले कार्यक्षेत्र

    जागरण संवाददाता, उरई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने जनपद में 10 उप निरीक्षकों समेत 103 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र बदलकर नवीन तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि उपनिरीक्षक विपिन कुमार को थाना डकोर से साइबर सेल आफिस भेजा गया। दारोगा नन्हे लाल को आटा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ उपनिरीक्षक आटा को आटा थाने में उपनिरीक्षक बनाया गया। वही कोंच कोतवाली के उपनिरीक्षक मंसूर अंसारी को प्रभारी फील्ड यूनिट, माधौगढ़ कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार को थाना कोटरा, दारोगा विश्राम सिंह को कोटरा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक माधौगढ़, दारोगा गोकुल सिंह को थाना नदीगांव से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली डकोर, दारोगा गौतम सिंह को एसएसआइ डकोर से हटाकर थाना नदीगांव भेजा, रामपुरा थाने दारोगा उदय पाल व माधौगढ़ दारोगा कामता प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन भेजा है।

    वहीं 103 सिपाहियों के भी कार्यक्षेत्र बदलकर नवीन तैनाती दी गई है।