Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 40-80% तक अनुदान! खेती के लिए अब नहीं खरीदने होंगे महंगे यंत्र; सीधे सरकार दे रही मदद

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:40 PM (IST)

    UP News | UP Agriculture Department | कृषि विभाग किसानों को 27 जून से 12 जुलाई तक कृषि यंत्रों की बुकिंग पर अनुदान दे रहा है। एसएमएएम योजना में 40% और फार्म मशीनरी बैंक एफपीओ योजना में 80% तक अनुदान मिलेगा। किसान विभागीय पोर्टल agridarsan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से किसानों को खेती में आसानी होगी और मुनाफा भी बढ़ेगा।

    Hero Image
    कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान से दोहरा लाभ कमाएंगे किसान।

    जागरण संवाददाता, जालौन। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत 27 जून से 12 जुलाई तक कृषि यंत्रों की बुकिंग कर किसान अनुदान का लाभ ले सकते हैं। इससे किसानों को खेती के कार्य में आसानी होगी और निजी संसाधन से अपनी खेती करके डबल मुनाफा जमा कमा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग ने किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप कृषि निदेशक एसके उत्तम ने बताया कि एसएमएएम योजना के तहत शासन से रोटावेटर, पावर आपरेटेड चिप कटर, कंबाइन हार्वेस्टर, हैरो, कल्टीवेटर, स्ट्रारीपर, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। किसान योजना के तहत लाभ लेकर कृषि यंत्रों को विभाग की तरफ से ले सकते हैं। इसी तरह

    फार्म मशीनरी बैंक एफपीओ पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीटू योजना से कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी पर 80 प्रतिशत अनुदान, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर, मेज सेलर, बैच ड्रायर, पापिंग मशीन, मल्टी क्रोप थ्रेशर, लेजर लैंड लेबर, मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, स्ट्रारीपर, पावर टिलर मल्टीक्राप प्लांटर, ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर, हाइटेक हब फार कस्टम हायरिंग, आलू खुदाई मशीन, आलू बोने की मशीन, शुगर केन रिटोन मैनेजर, शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पावर बीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर मूल्य का 40 से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

    इस तरह से करें आवेदन

    किसान लैपटाप, डेस्कटाप, मोबाइल व किसी भी जनसेवा केंद्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल agridarsan.up.gov.in पर किसान कार्नर के पास यंत्र बुकिंग प्रारंभ पर जाने के बाद योजना का चयन कर उपलब्धता जांचें पर जाकर रिपोर्ट टाइप में जाकर जिला व ब्लाक सिलेक्ट करें। इसके पश्चात बुकिंग प्रकार में जाकर लाटरी पर क्लिक कर कृषि यंत्र को सिलेक्ट कर कृषि यंत्रों की बुकिंग कर लाभ उठा सकते हैं।