UP Bulldozer: यूपी के इस हाईवे से हटाया जा रहा है अतिक्रमण, एनएचएआई ने कस ली कमर
कानपुर-झांसी हाईवे पर एनएचएआई ने अतिक्रमण हटाया। बीएमटी स्कूल से थाने तक अवैध दुकानें हटाई गईं जिससे दुकानदारों में अफरातफरी मची। अधिकारियों ने पहले सूचना दी थी लेकिन अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की गई। राजमार्ग किनारे ढाबों और गुमटियों को भी हटाया गया। भारी वाहनों के खड़े होने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

संवाद सूत्र, आटा। कानपुर-झांसी हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एनएचएआइ ने बीएमटी स्कूल से थाने के किनारे तक रोड किनारे का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। जिसमें कई अवैध दुकानों का अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान अस्थाई दुकानदारों की ओर से विरोध जताया गया। उसके बाद भी अतिक्रमण हटवाने का काम होता रहा।
बीएमटी स्कूल से लेकर थाने तक नेशनल हाइवे की जमीन पर कई अवैध दुकानें सजी थीं। जिसको लेकर एनएचएआई के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण करने वालों को पहले सूचना देकर अपनी दुकानें हटाने को कहा था। इसके बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। शुक्रवार को एनएचएआइ के पेट्रोलिंग अधिकारी ने अपनी टीम के साथ दुकानों पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया।
अभियान को लेकर दुकानदारों में अफरातफरी मची रहा है। टिन शेड, टट्टर व बांस बल्लियों से लेकर ठेले भी हटवाए। एनएचएआइ के पेट्रोलिंग अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिसको लेकर हाईवे किनारे ढाबों और गुमटियों को फिर से हटाने का कार्य किया गया है।
एनएचएआइ द्वारा भले ही अभियान चलाकर राजमार्ग के किनारे संचालित दुकानों को हटवाया गया हो लेकिन भारी वाहनों के खड़े होने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। पूर्व में हुए बड़े हादसों के बाद सिर्फ खानापूर्ति कर कुछ दिन अधिकारी इस पर सक्रिय रहते हैं लेकिन इसके बाद दोबारा इस पर ध्यान नहीं देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।