Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News: ज्वैलर्स लूटकांड के तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूट का सामान और तीन तमंचे समेत पांच कारतूस बरामद

    Updated: Tue, 27 May 2025 03:35 PM (IST)

    कोंच में ज्वैलर्स के यहां लूट करने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा बदमाशों के पैर में गोली लगी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो ले जाते पुलिस कर्मी।- पुलिस विभाग

    संवाद सहयोगी, कोंच। वाहनों की चेकिंग के दौरान सोमवार की आधी रात को पुलिस टीम ने ज्वैलर्स के यहां लूट करने वाले छह बदमाशों में तीन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी ही। बदमाशों की ओर से भी टीम को देख कर फायरिंग की गई जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। अन्य तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मई को सराफा व्यापारी संजीव कुमार सोनी की दुकान में दिनदहाड़े मुंह पर कपड़ा बांध कर घुसे पांच बदमाशों ने दुकानदार की कनपटी पर तमंचा तानकर चांदी की गाय, चांदी का सिंहासन व अन्य छोटे जेवरात लूट लिए थे। एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। बाद में झांसी व औरैया की टीमों की भी मदद ली थी। सोमवार की रात को कैलिया पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखे लेकिन पुलिस को देख भागने लगे।

    इस पर कैलिया थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस ने कोंच के महंत नगर के पास चेकिंग लगा दी। जब बाइक सवार वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे और फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। जब उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें तीन तमंचा, पांच कारतूस, दो चांदी के सिंहासन, एक सोने की अंगूठी बरामद की गई। बदमाशों ने स्वीकारा कि वह कोंच के सराफा लूटकांड में शामिल थे और उनके तीन साथी सामान बंटवारे को लेकर नाराज होकर पुलिस के भय से बाहर चले गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

    मालूम हो कि 15 मई की दोपहर कोंच मुहल्ला पटेल नगर इलाके में नवीन ज्वैलर्स के नाम से संजीव सोनी उर्फ बाबी की सोने चांदी के आभूषणों की दुकान पर नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए थे। बदमाशों ने तमंचा निकाल कर दुकानदार की कनपटी पर ताना तो दुकानदार अंदर भाग गए थे। अंदर से लोगो ने शोर मचाया तो बदमाश जो माल लूट सके उतना ही लेकर भाग निकले थे।

    कैलिया से भागे तो कोंच में हुई मुठभेड़

    सोमवार की रात संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना कैलिया पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध जाते दिखे जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे। कैलिया अतुल राजपूत ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। रात करीब एक बजे कोंच क्षेत्र के महंत नगर से परैथा जाने वाली नहर पटरी के पास एसओजी, सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय ने नाकेबंदी कर दी। तीनों बाइक सवारों को आता देख उन्हें रोका तो बदमाश बाइक छोड़कर भागे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने चार राउंड पुलिस पर फायरिंग की। जिसमें पुलिस टीम के जवान बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में बदमाश रानू कुशवाहा पुत्र रामबिहारी कुशवाहा, रामेंद्र सिंह उर्फ रानू पाल पुत्र बलवीर सिंह व राजवीर गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी निवासीगण ग्राम करई थाना समथर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कालेज उरई भेजा गया है।

    घटना के बाद से तीन बदमाश हो गए थे अलग

    बदमाशों ने पुलिस को बताया कि लूट के बाद वह लोग दो ग्रुप में हो गए। बताया कि माल अधिक न मिलने के कारण आपस में झगड़ा हो गया था इस कारण पूरा माल हमने रख लिया था जिस कारण वह नाराज होकर चले गए। पुलिस की पांच टीमें अभी तीनों बदमाशों की तलाश कर रही है। 

    एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया क‍ि सोमवार की रात को चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देख भागने लगे थे। इसके बाद कोंच के महंत नगर में नाकेबंदी कर दी गई तो बदमाशों ने बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। जवाब में तीनों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। उनके पास से सराफा लूट का सामान मिला, उन्होंने लूट की घटना कबूल कर ली। घायलों को इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा। साथ ही उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।