Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News: युवक ने जहर पीते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल; लड़की से छेड़छाड़ का लगा था आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 06:33 AM (IST)

    Jalaun News युवक की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। बाद में उसे राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jalaun News: युवक ने जहर पीते हुए बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल; लड़की से छेड़छाड़ का लगा था आरोप

    उरई, जागरण संवाददाता। दबंगों द्वारा सड़क पर बुलाकर की गई मारपीट एवं लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगने से आहत होकर युवक ने वीडियो बनाकर अपनी आप बीती बताई और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक ने तीन लोगों पर रुपये लेनदेन का आरोप लगाया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इधर युवक की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। बाद में उसे राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एट क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी देवकीनंदन प्रजापति का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देवकीनंदन गांव के तीन युवक अमन दीक्षित, आदित्य गुप्ता व अंकित यादव पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि तीन दिन पहले इन युवकों ने शाम के छह बजे के आसपास फोन करके सड़क पर आने को कहा।

    जब वह सड़क पर पहुंचा तो पहले से मुंह बांधकर 6-7 लड़के खड़े थे। जो उसकी खींचतान करने लगे। साथ ही उसके साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में शशांक से 15 हजार, अंकित से 19,600 रुपये एवं अमन से 39 हजार रुपये लेने की बात कही गई है। इस मामले में एफआइआर भी दर्ज थी। मगर गांव के लोगों द्वारा समझौता कराकर मामला शांत करा दिया। वहीं मारपीट करने वालों ने गांव में उसकी बदनामी कर दी कि वह लड़की को छेड़ रहा था, इसीलिए उसके साथ मारपीट की गई है।

    युवक ने प्रसारित वीडियो में बताया कि इसी बात से आहत होकर वह अपनी जान दे रहा है और अंत में वह वीडियो में गिलास में कुछ पीते हुए भी दिखाई दे रहा है। स्वजन ने बताया कि मारपीट और बदनामी से आहत होकर देवकी नंदन यह कदम उठाया है। चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि एक मुकदमा पहले से दर्ज है। दोबारा मारपीट करने की अगर तहरीर मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।