Jalaun News : पैसे के लेनदेने को लेकर हुआ झगड़ा, समझौते के लिए लिए बुलाया, और फोड़ दिया सिर
जालौन कोतवाली में एक युवक को पुलिस ने पैसे के लेन-देन के मामले में समझौते के लिए बुलाया जहाँ उसकी पत्नी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। पत्नी के अनुसार पुलिस ने उसके पति का सिर फोड़ दिया जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने स्वयं हवालात में अपना सिर मारा। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, उरई । जालौन कोतवाली में बुधवार को ग्राम औरेखी निवासी एक युवक को पुलिस ने रुपये के लेनदेन के मामले में समझौता करने के लिए बुलाया था। युवक की पत्नी ने एसपी से शिकायत कर कहा कि पुलिस ने कोतवाली में उसके पति को पीटा और उसका सिर फोड़ दिया।
वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक ने लाकअप के अंदर स्वयं दीवार में सिर मार लिया था। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।
फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार हो
लोगों की रक्षा और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को थानों के साथ चौकियों में तैनात किया गया है। किसी भी फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार हो और समस्या का समाधान कराया जाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार लगातार निर्देश देते रहते हैं। इसके बाद भी कोतवाली, व थाना प्रभारियों के साथ चौकी प्रभारी भी बेलगाम होकर मनमाना व्यवहार करते हैं।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी गोविंद ने ग्राम अटागांव निवासी नितेश को 34 हजार रुपये उधार दिए थे। कुछ दिन पहले ही नितेश ने 20 हजार रुपये वापस कर दिए थे और 14 हजार रुपये नहीं दिए थे। इधर पांच अगस्त को नितेश ने महिला हेल्प लाइन (1076) पर शिकायत की कि गोविंद उसे धमकी दे रहा है और पूरे 34 हजार रुपये मांग रहा है। मामला न सुलझने पर नितेश ने दोबारा हेल्पलाइन नंबर पर दो दिन पहले शिकायत की तो पुलिस ने 27 अगस्त को नितेश व गोविंद को समझौता कराने के लिए जालौन कोतवाली बुलाया था।
एसपी से की शिकायत
गोविंद की पत्नी रागिनी ने गुरुवार को एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि जालौन कोतवाली पुलिस ने उनके पति को पीटा और उनका सिर दीवार में पटक कर जख्मी कर दिया है। एसपी ने पीड़िता को जांच का आश्वासन दिया है।
सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने कहा कि पीड़ित ने हवालात की दीवार में स्वयं ही सिर मारकर अपने को जख्मी कर लिया था। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि युवक ने स्वयं सिर फोड़ा है, आरोप झूठ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।