Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News: ओवरलोड भरने की घाट से कटती रसीद, नदी के बीच से निकल रही मौरंग; अवैध खनन पर नहीं लग रहा अंकुश

    By mahesh prajapatiEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 11:28 PM (IST)

    पथरेहटा की खदान संख्या पांच जो कि प्रणामी कंस्ट्रक्शन के नाम से संचालित है जिसे अमित राय संचालित कर रहे हैं। जिसमें नदी के बीचों बीच बड़ी पोकलैंड मशीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    45 टन मौरंग भरने के लिए बनी रसीद। जागरण

    कदौरा, जागरण टीम: क्षेत्र की मौरंग पूरे देश में मशहूर है। माफिया इस कदर लूट कर रहे हैं कि उन्हें शायद सरकार के नियम और कानून से कुछ लेना देना नहीं है। मौरंग की लूट में माफिया यह भी नहीं देख रहा कि यह भूमि किसकी है। ग्राम समाज व निजी भूमि से लेकर बीच नदी में बड़ी पोकलैंड मशीन से गीली मौरंग को पानी सहित निकालकर ट्रकों में लोड किया जा रहा है। इसके अलावा रसीद पर ही ओवरलोडिंग लिखी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथरेहटा की खदान संख्या पांच जो कि प्रणामी कंस्ट्रक्शन के नाम से संचालित है जिसे अमित राय संचालित कर रहे हैं। जिसमें नदी के बीचों बीच बड़ी पोकलैंड मशीन को खड़ा कर बीच नदी में कुएं की तरह गड्ढे कर उससे मौरंग निकालकर ट्रकों में लोड की जा रही है। 

    ओवरलोड मौरंग भरी होने से करोड़ों रुपये की सड़कें तो बर्बाद हो रही हैं। क्षेत्र में भूगर्भ जल की स्थिति भी बहुत दयनीय होती चली जा रही है। क्षेत्र के किसान इससे चिंतित भी हैं उन्हें यह लग रहा है कि अगर इसी तरह से खनन होता रहा तो भूगर्भ जल बहुत नीचे चला जाएगा। 

    एनजीटी के नियमों व सरकारी मानकों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। कई बार अधिकारियों ने खदानों का भ्रमण भी किया मगर माफिया इस कदर हावी हैं कि वह सब आल इज वेल करके अधिकारियों को भी वापस भेज देते हैं। सरकार के द्वारा तय मानक के अनुसार खनन के न होने से करोड़ों रुपये के राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।

    खनन से ही लोड होते ओवरलोड ट्रक

    मंगलवार को पथरेहटा घाट पर एक 10 टायर वाला ट्रक मौरंग लेने गया, जिसमें कुल 45 टन मौरंग भरने की रसीद काटी गई। जिससे यह साबित होता है कि घाट से ही ट्रक में 30 टन मौरंग ओवरलोड भरी गई थी। इससे खनन माफिया कितने हावी इस बात का कयास लगाया जा सकता है।

    बीच नदी तक हो रहा खनन

    कदौरा क्षेत्र में बेतवा नदी में तीन पट्टे संचालित हैं। नदी की जलधारा के बीच से भी मौरंग निकालने में माफिया गुरेज नहीं कर रहे हैं। इस कारण नदी का आकार भी बिगड़ रहा है। साथ ही स्थानीय गांवों के लोगों को भूगर्भ जलस्तर घटना का भी खतरा सताने लगा है।

    इन्होंने कहा…

    जिला खनिज अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि अभी वह बाहर हैं अगर कहीं नियम विरुद्ध खनन किया जा रहा है तो इसकी मौके पर जाकर जांच की जाएगी। कहीं पर भी कोई अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।