Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News: चोरी की सोलर प्लेटों के साथ चार गिरफ्तार, एक फरार; जंगल से तीन मोबाइल, एक बाइक भी बरामद

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:13 PM (IST)

    जालौन के डकोर क्षेत्र में सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। बंधौली के जंगल से 15 सोलर प्लेटों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि एक भागने में सफल रहा। आरोपियों के पास से एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि वे चहारदीवारी फांदकर प्लांट में घुसते थे और प्लेटें चुराते थे।

    Hero Image
    15 चोरी की सोलर प्लेटों के साथ चार गिरफ्तार, एक भागा

    जागरण संवाददाता, जालौन। डकोर क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा सिमरिया के पास बने सोलर प्लांट से पुलिस को लगातार प्लेटें चोरी होने की सूचना मिल रही थी। सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बंधौली के जंगल में कुछ लोग सोलर प्लेट के साथ छिपे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से 15 सोलर प्लेटों के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित भाग निकला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

    मुखबिर ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान को सूचना दी कि बंधौली के जंगल में कुछ चोर सोलर प्लेटों को लेकर छिपे हैं। कोतवाली प्रभारी ने तुरंत फोर्स के साथ जंगल में काबिंग करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की पहुंचकर घेराबंदी कर ली। 

    पुलिस ने चार अभियुक्तों को 15 सोलर पैनलों, एक बाइक और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपित मौके से भाग निकला। आरोपितों में गौरव सिंह पुत्र जगपाल सिंह निवासी मुहल्ला गांधी नगर कोंच, ब्रजकिशोर उर्फ विवेक पुत्र रघुवर सिंह निवासी ग्राम रूरा रेंढ़र, विवेक राजपूत पुत्र रवींद्र राजपूत निवासी ग्राम ऐर और समीर खान पुत्र इस्लाम खान निवासी ऐर डकोर शामिल है। 

    मौके से आशीष वर्मा निवासी कांशीराम कालोनी उरई फरार हो गया है। इंस्पेक्टर शशिकांत चौहान ने बताया कि इनका एक गिरोह है। सात जुलाई की रात वे लोग सोलर प्लांट के अंदर चहारदीवारी फांदकर गए थे। 

    कटर से बाउंड्रीवाल के तार काटकर सोलर प्लांट के अंदर घुसकर प्लेटें खोल लेते थे। पैनलों को बाहर फेंक देते थे। इसके बाद बाउंड्रीवाल फांदकर बाहर निकल आते थे।