Jalaun News : किसान की हत्या का मामला : पूर्व कांग्रेस विधायक और पौत्र पर पुलिस ने रखा 25-25 हजार का इनाम
जालौन के कोंच में किसान की हत्या के मामले में फरार कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पौत्र अमित पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें काम कर रही हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित मध्य प्रदेश में छिपे हैं।
जागरण संवाददाता, जालौन । कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमूरी में किसान की पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पौत्र अमित पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमें जुटी हैं। सर्विलांस टीम भी साथ में लगी है।
मप्र में छिपे होने की मिली थी सूचना
पुलिस को कुछ दिन पहले आरोपितों के मप्र क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक का पुत्र बसपा का पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज सहित चार आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
मालूम हो कि बीते नौ अगस्त को कोंच कोतवाली के ग्राम घमूरी निवासी किसान 45 वर्षीय जितेंद्र अहिरवार को पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज के पुत्र अमन व राजा ने अपने साथी अमित के साथ मिलकर दौड़ा दौड़ाकर पीटा था। इसके बाद पेट्रोल पंप से उसे घायल हालत में घर ले गए थे और वहां कांग्रेस के पूर्व विधायक, बसपा के पूर्व विधायक के सामने भी गिरा कर पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
शव कोंच सीएचसी में रखकर हो गए थे फरार
इसके बाद सलीम अहमद और गोविंद वाल्मीकि की मदद से उसका शव कोंच सीएचसी में रखकर सभी फरार हो गए थे। मृतक जितेंद्र के पुत्र नितिन की ओर से ग्राम घमूरी निवासी कांग्रेसी पूर्व विधायक रामप्रसाद, उनके पुत्र बसपा से पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज सहित छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कोंच कोतवाली में 10 अगस्त को दर्ज करा दिया गया था।
अभी तक मामले में पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज व अन्य तीनों आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। कांग्रेस का पूर्व विधायक और उसका पौत्र फरार चल रहे हैं। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपित फरार चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद और उसके पौत्र अमित पर इनाम घोषित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।