पत्नी से किसी बात पर हुआ विवाद, आहत होकर पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
Man Committed Suicide | UP News | जालौन के मिहौनी गांव में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय देवेंद्र कुशवाहा पानीपुरी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार शाम को पत्नी से झगड़े के बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या का कारण क्या था।

जागरण संवाददाता, जालौन। ग्राम मिहौनी में पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने घर के कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को जब स्वजन कमरे में पहुंचे तो उसका शव लटका देखा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिहौनी निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र कुशवाहा गांव-गांव पानीपुरी बेचने का काम करता था। पिता की तीन साल पहले मौत हो गई थी। सबसे बड़ा होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करने की जिम्मेदारी उसी पर थी।
सोमवार शाम देवेंद्र कुशवाहा का किसी बात को लेकर पत्नी डाली से विवाद हो गया। इस कारण उसने कमरे में जाकर छत के कुंडा से फंदा लगा लिया। काम निपटाकर जब पत्नी कमरे में पहुंची तो पति का शव लटका मिला। चीख सुन स्वजन कमरे में पहुंचे और पुलिस को भी मामले की सूचना दी।
सीओ अंबुज यादव, कोतवाल विकेश बाबू पहुंचे और जांच की। घर में युवक की मां सुनीता देवी, भाई सुनील व पत्नी है। सीओ अंबुज यादव का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।