Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News : करंट लगने से हुई थी किशोर की मौत, पुलिस ने खेत मालिक को भेजा जेल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:59 PM (IST)

    जालौन के गालमपुरा गांव में एक किशोर का शव खेत में मिला। किशोर के दादा ने खेत मालिक पर बिजली के तार में करंट से मौत का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच के बाद खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। किशोर सुबह शौच के लिए गया था और वापस नहीं लौटा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की।

    Hero Image
    खेतों में लगे तारों के करंट से हुई थी किशोर की मौत। जागरण

    संवाद सहयोगी, जालौन। सुबह के समय खेत की ओर गए किशोर का शव एक गड्ढे में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर कई जगह जले होने के निशान मिले थे। किशोर के दादा ने खेत मालिक पर आरोप लगाया था कि खेत में लगे बिजली के तार में आ रहे करंट से उनके पौत्र की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जांच के बाद खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। ग्राम गालमपुरा निवासी कृष्णकुमार पत्नी सुमन के साथ अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर पिता बाबूलाल, मां रामश्री, पुत्री 16 वर्षीय कशिश, 14 वर्षीय पुत्र अवनीश उर्फ हर्ष, व आठ वर्षीय कल्लू गांव में रहते हैं। शनिवार 13 सितंबर की सुबह कक्षा आठ का छात्र अवनीश शौचक्रिया के लिए साइकिल से खेतों की तरफ गया था।

    खेत के गड्ढे में मिली अवनीश की लाश

    वापस न आने पर बाबा बाबूलाल ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन की तो अगले दिन खेत के गड्ढे में अवनीश का शव मिला था। शरीर में कमर, हाथ व पैर में जलने के निशान थे। दिवंगत के बाबा ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी खेत मालिक राजा प्रजापति तार बिछा कर उसमें करंट डालते रहते हैं। पौत्र करंट की चपेट में आ गया जिससे गड्ढे में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

    इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया था और सीओ अंबुज यादव ने इसकी जांच की थी। जिसमें बाबा की शिकायत सही पाई गई। बाबा की शिकायत पर खेत मालिक राजा प्रजापति पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी बिकेश बाबू ने बताया कि मृतक हर्ष उर्फ अवनीश मोर पंख उठाने के दौरान तारों में फैले करंट की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। खेत मालिक को जेल भेज दिया है।