Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News: प्राइवेट स्कूल में घड़े से पानी लेने पर अनुसूचित जाति के छात्र को पीटा, प्रधानाचार्य पर मुकदमा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    जालौन के एक प्राइवेट स्कूल में घड़े से पानी पीने पर प्रधानाचार्य ने एक दलित छात्र को पीटा और अपशब्द कहे जिससे छात्र को कान और पैर में चोटें आईं। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रधानाचार्य राजेश तिवारी के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रधानाचार्य ने आरोपों को गलत बताया है।

    Hero Image
    Jalaun News: प्राइवेट स्कूल में घड़े से पानी लेने पर अनुसूचित जाति के छात्र को पीटा, प्रधानाचार्य पर मुकदमा

    जागरण संवाददाता, जालौन। कालपी कस्बा में कक्षा एक से आठ तक संचालित प्राइवेट स्कूल में कक्षा चार के अनुसूचित जाति के छात्र की ओर से घड़े से पानी निकालने पर प्रधानाचार्य ने अपशब्द कहे और पीट दिया। 

    छात्र के कान व पैर में चोट आ गई। शाम को छात्र घर पहुंचा और पिता को घटना की जानकारी दी। पिता ने आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की कि कोतवाली कालपी में सूचना देने के बाद भी वहां दारोगा ने रिपोर्ट न लिख कर समझौते का दबाव बनाने के लिए एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को एसपी के आदेश पर स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रधानाचार्य राजेश तिवारी का कहना है कि पानी पीने के दौरान दो बच्चे झगड़ा कर रहे थे, उन्होंने दोनों को डांट कर अपने क्लास जाने को कहा था। आरोप गलत लगाए जा रहे हैं।

    ग्राम जोल्हूपुर निवासी वीरप्रताप सिंह अहिरवार ने एसपी को बताया कि उनका पुत्र रितिक कालपी कस्बा के मुहल्ला मनीगंज में बंदीछोर कबीर बाल विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। 

    तीस अगस्त को स्कूल में दोपहर में रितिक घड़े से पानी निकाल कर पी रहा था कि इतने में वहां के प्रधानाचार्य राजेश तिवारी की पुत्री भी आ गई। उसने रितिक के हाथ से पानी पीने के डिब्बा छीनना चाहा लेकिन उसने नहीं दिया। 

    कुछ दूरी पर खड़े प्रधानाचार्य वहां आ गए और रितिक को अपशब्द कहे और डंडे से पीटने लगे। इससे उसके कान व पैर में चोट आ जाने पर उसे सीएचसी ले गए। इलाज के बाद छात्र को घर जाने दिया। घर पहुंचे छात्र ने घटना की जानकारी पिता को दी। 

    पिता ने बताया कि जब वह कोतवाली पहुंचे तो वहां प्रधानाचार्य के समक्ष पुलिस ने समझौता करा दिया और हस्ताक्षर भी एक कागज पर करा लिए। मंगलवार को छात्र के पिता ने उरई आकर एसपी को जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।    

    पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शिकायत के आधार पर कालपी कोतवाली निरीक्षक को आरोपित प्रधानाचार्य के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। 

    कालपी कोतवाली निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि प्रधानाचार्य राजेश तिवारी पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है, पहले दोनों पक्षों की सहमति से ही समझौता हुआ था।  

    बंदीछोर कबीर बाल विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने बताया कि तीस अगस्त को स्कूल में दोपहर के समय दो बच्चे पानी पीने के दौरान झगड़ा करने लगे थे, उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहे, दोनों बच्चों को समझा कर कक्षा में जाने के लिए कहा था। 

    स्कूल प्रबंधक शिवलाल वर्मा ने बताया कि दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था, इस पर दोनों पक्ष से समझौता भी हो गया था, छात्र के पिता का आरोप गलत है, प्रधानाचार्य ने मारपीट नहीं की और न ही अपशब्द कहे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner