Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News: एटीएम से छेड़छाड़ करते ही बजा सायरन, पहुंची पुलिस… मौके से भाग निकला चोर

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    जालौन के एक कस्बे में इंडियन बैंक के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया। एटीएम से छेड़छाड़ करने पर सायरन बजा जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही चोर भागने में सफल रहा। बैंक मैनेजर ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    एटीएम से छेड़छाड़ करते ही बजा सायरन, पहुंची सीओ व पुलिस कर्मी

    जागरण संवाददाता, जालौन। कस्बा में स्थित इंडियन बैंक के बाहर लगे एटीएम से गुरुवार तड़के चोरों ने छेड़छाड़ की। जिसका सायरन पुलिस मुख्यालय में बजंते ही सीओ सिटी व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख चोर भाग निकले। वहीं चोरी के प्रयास को लेकर बैंक मैनेजर ने घटना को लेकर शिकायती पत्र दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तड़के लगभग ढाई बजे कस्बा में स्थित इंडियन बैंक के बाहर लगे एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर नकदी व अन्य उपकरण चोरी करने के प्रयास किए। जैसे ही चोरों ने मशीन और उपकरणों से छेड़छाड़ की, वैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम में अलार्म बजने लगा। जिस पर सीओ सिटी अर्चना सिंह व इंस्पेक्टर शशिकांत चौहान हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचने से पहले चोर भाग गए। 

    पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक चोर एटीएम के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर चोर की खोज शुरू कर दी है। घटना के अगले दिन गुरुवार को इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार ने घटना प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। 

    इंस्पेक्टर शशिकांत चौहान का कहना कि सूचना मिलते ही मौके पहुंचे थे। पुलिस ने चोर का पीछा भी किया लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकाला। मामले की जांच की जा रही है जिससे जल्द ही चोर को पकड़ा जा सके।