Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP और राजस्थान में करते थे वारदात, अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के छह गुर्गों से डेढ़ किलो चांदी और गहने पकड़े

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:35 PM (IST)

    कुठौंद थाना पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास से अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और चोरी का माल बरामद हुआ है जिसमें चांदी के जेवरात शामिल हैं। आरोपितों ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ जिले के कई थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

    Hero Image
    अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह के छह सदस्य पकड़े, डेढ़ किलो चांदी और जेवरात बरामद। जागरण

    अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह के छह सदस्य पकड़े, डेढ़ किलो चांदी व जेवरात बरामद

    - जिले में भी गोहन, डकोर, कुठौंद थाना क्षेत्र में कई चोरियों को दिया था अंजाम - राजस्थान, मप्र के कई जनपदों में लूट व चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम

    जागरण संवाददाता, उरई । कुठौंद थाना पुलिस बुधवार की रात को चेकिंग कर रही थी। रात करीब 11 बजे पारेन गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बने अंडरपास में छिपे अंतरराज्यीय गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने कई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस, एक किलो 450 ग्राम चांदी बरादम हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी की कीमत बाजार रेट के अनुसार एक लाख 38 हजार है। साथ में चार चाकू, एक बाइक, सब्बल आदि भी मिला है। आरोपित मप्र के भिंड, निवाड़ी, छतरपुर व राजस्थान के साथ जिले में कई लूट व चोरी की घटनाएं कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने चोरी व लूट की घटनाओं का राजफाश करते हुए आरोपितों को जेल भेजा है। 

    कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय कस्बे में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कुछ लुटेरे पारेन गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बने अंडरपास में छिपे हैं और लूट की योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और घेराबंदी करते सभी को पकड़ लिया। उन्हें थाने लाया गया और पूछताछ हुए तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह चोरी व लूट की कई घटनाएं जिले के साथ दूसरे राज्यों में भी कर चुके हैं।

    देश के कई राज्यों में कीं वारदात

    उन्होंने अपना नाम 36 वर्षीय अनिरुद्ध उर्फ मामा उर्फ राजा पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम ऐकों थाना कुठौंद, 24 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ लल्ला पुत्र गनेशीलाल निवासी महेरा थाना बिंवार जिला हमीरपुर, 23 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र मंगल सिंह राजपूत निवासी बरखेड़ा थाना जलालपुर जिला हमीरपुर, 27 वर्षीय प्रदीप उर्फ नन्ना पुत्र सुरेंद्र पाल राजपूत निवासी ऐर थाना डकोर, 27 वर्षीय शिवम पुत्र मलखान चौहान निवासी कुकरगांव उरई, 24 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र राकेश राजपूत निवासी पुरैनी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर बताया।

    आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के जनपद भिंड, निवाड़ी, छतरपुर व राजस्थान के बालाजी में लूट, चोरी की घटनाएं कर चुके हैं।जिले में गोहन, डकोर, कुठौंद व माधौगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उनके पास दो तमंचा, चार कारतूस, चार चाकू व चोरी की बाइक के अलावा कई मुकदमों का माल बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि लूट व चोरी करने के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपितों को पकड़ने में सफलता पाने वाले कुठौंद थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।

    किससे कितना माल बरामद?

    आठ मुकदमों के माल की हुई बरामदगी  20 हजार रुपये, एक जोड़ी तोड़िया, 16 जोड़ी बिछिया, एक जंजीर, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र का पेंडल, एक नाक का फूल। 18400 रुपये, तीन चांदी सिक्के। 2100 रुपये। 12 हजार रुपये, एक जोडी झुमकी, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र काली मोती, चार मूंगा व पेंडल, दो चूड़ी, तीन जोड़ी बच्चों के हाथ के चूड़े, दस जोड़ी बिछिया, 12 जोडी पायल।  3500 रुपये, एक मोबाइल।  6000 रुपये, तीन जोडी तोड़िया, सात जोड़ी बिछिया। एक मंगलसूत्र पेंडल समेत, 10 नाक की बाली, एक चेन चांदी, छह जोडी तोड़िया।  77 हजार रुपये, छह मोबाइल, एक बाइक।