57 करोड़ की लागत से एमपी बार्डर तक बनेगा अंतरराज्यीय मार्ग
धनंजय त्रिवेदी उरई जनपदवासियों के लिए खुशखबरी है। अब एक बड़ी आबादी को एमपी जाने के लिए

धनंजय त्रिवेदी, उरई : जनपदवासियों के लिए खुशखबरी है। अब एक बड़ी आबादी को एमपी जाने के लिए अधिक दूरी का चक्कर तय कर नहीं जाना पड़ेगा। सीधे मध्य प्रदेश पहुंच सकेंगे। लोक निर्माण विभाग को गोहन से माधौगढ़ होते हुए एमपी की सीमा तक अंतरराज्यीय मार्ग बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। 57 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा।
कुठौंद, रामपुरा, माधौगढ़ व आसपास गांवों के लोगों को अगर मध्य प्रदेश जाना होता है तो उनको पहले बंगरा आना पड़ता है इसके बाद ही वह लोग मध्य प्रदेश पहुंच पाते हैं। जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम ने गोहन से माधौगढ़, भीमनगर ऊंचा होते हुए एमपी बार्डर तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि अभी शासनादेश होना बाकी है। इस अंतरराज्यीय सड़क के बन जाने से एक बड़ी आबादी को आने जाने में सहूलियत मिल जाएगी। जल्दी ही बजट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
------------------------
लगभग एक लाख की आबादी को मिलेगा फायदा
इस अंतरराज्यीय मार्ग के बनने से लगभग एक लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। यह लोग बंगरा न जाकर सीधे मध्य प्रदेश के भिड, ग्वालियर आदि शहर तक पहुंच सकेंगे।
------------------------
तीस से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ
सड़क बन जाने से गढि़या, ईटो, जमरेगी, कुरसेड़ा, रूपापुर, चितौरा चितौरी, अकबरपुरा, मिहोनी, डिकौली, असहना सहित तीस से अधिक गांवों को लाभ होगा।
------------------------
कार्ययोजना एक नजर में :
- लागत : 57 करोड़ रुपये
- लंबाई : 17.9 किलोमीटर
- चौड़ाई : 07 मीटर
------------------------
- सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग के बात कर प्रस्ताव तैयार करवाया गया था कि ताकि क्षेत्र की जनता को सुविधा मिल सके। प्रयास सार्थक रहा है और सड़क निर्माण को स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
मूलचंद निरंजन विधायक माधौगढ़
------------------------
सड़क के लिए विभाग काफी समय से प्रयास कर रहा था। स्थानीय विधायक ने इस दिशा में काफी पैरवी की जिसका नतीजा रहा कि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
अनिल कुमार शील, अधिशाषी अभियंता खंड प्रथम लोक निर्माण विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।