Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धन कुबेर एक-एक गांव गोद लेते तो बदल जाती तस्वीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 10:47 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उरई केंद्रीय राज्यमंत्री निरजन ज्योति ने कहा कि देश के विकास में सबका स ...और पढ़ें

    Hero Image
    धन कुबेर एक-एक गांव गोद लेते तो बदल जाती तस्वीर

    जागरण संवाददाता, उरई: केंद्रीय राज्यमंत्री निरजन ज्योति ने कहा कि देश के विकास में सबका साथ होना चाहिए। उन्होंने इशारों ही इशारों में कन्नौज प्रकरण पर कहा यदि धन कुबेर एक-एक गांव ही गोद लिए होते तो आज हालात कुछ और ही होते। सरकार भी प्रतिबद्ध है ऐसे धन कुबरों से निपटने के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री सोमवार को जालौन जिले के कोंच तहसील में एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आईं थीं। विधान सभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। प्रदेश की जनता कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुई है। वह बुआ और बबुआ के बहकावे में नहीं आने वाली है। कहा कि इस बार जीत और भी बड़ी होगी। योगी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार हर गरीब व्यक्ति के साथ खड़ी रही है। जनता भी यह सब जानती है। वह पूरे मनोयोग के साथ यह स्पष्ट कर चुकी है कि इस बार भी प्रदेश में कमल ही खिलेगा। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर कहा कि ऐसा काम भाजपा की मजबूत सरकार ही कर सकती थी। आज कश्मीर में तिरंगा फहरा रहा है। विकास कार्य हो रहे हैं वहां के लोग खुश हैं। उन्हीं लोगों के पेट में दर्द हो रहा जिन्होंने अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाईं। उन्होंने बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहती हैं भाजपा ब्राह्मणों की विरोधी है जबकि तिलक तराजू और तलवार मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जैसे नारे बसपा के ही दिए हुए हैं। इसके पूर्व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।