Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत; चालक को झपकी आने से अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:09 AM (IST)

    Urai Accident उरई में भीषण हादसा घटित हुआ है। झांसी-कानपुर हाईवे पर चालक को झपकी आने से एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं। कई घायल हुए हैं। यह दुर्घटना सुबह 6 बजे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

    Hero Image
    हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, उरई (जालौन)। बुधवार की सुबह छह बजे के आसपास झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम गिरथान व सोमई के बीच ब्रेजा कार चालक को झपकी आ जाने से करीब 100 किमी से अधिक स्पीड में कार डिवाइडर को फांदकर दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में ग्राम इकघरा पोस्ट इकघरा थाना खैरी घाट जिला बहराइच निवासी डाक्टर अपने साड़ू, तीन महिला व तीन बच्चों समेत बैंगलोर जा रहे थे।

    कार टकराने से उसमें सवार तीन महिलाओं, एक छह माह की बच्ची व डाक्टर की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची, एक बच्चा व डाक्टर का साड़ू घायल है जिनको मे़डिकल कालेज से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। चालक डाक्टर का शव आठ बजे तक कार को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला जा सका। सीओ कामेश्वर प्रसाद ने फोन के माध्यम से स्वजन को सूचना दे दी है।

    ग्राम इकघरा पोस्ट इकघरा थाना खैरी घाट जिला बहराइच निवासी 40 वर्षीय डा. बृजेश अपनी पत्नी 36 वर्षीय प्रीती डेढ़ साल की पुत्री सिद्धिका, तीन वर्षीय पुत्र कान्हा, साड़ू 38 वर्षीय अंकित निवासी ग्राम वैवाही थाना खैरा घाट, उसकी पत्नी 35 वर्षीय संगीता, 7 वर्षीय पुत्री मानवी व बृजेश की साली 25 वर्षीय मंदा कार से बैंगलोर जा रहे थे। बृजेश बैंगलोर में फिजीशियन डाक्टर है।

    कार सवार सभी आठ लोग रात में करीब 3 बजे के लगभग लखनऊ से निकले थे। बृजेश साड़ू अंकित को कार ड्राइव करने के उद्देश्य से उसे लिवा ले जा रहा था जिससे उसके परिवार के लोग भी बैंगलोर में कुछ दिन घूम लेंगे। बुधवार की सुबह जैसे ही ब्रेजा कार झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम गिरथान और सोमई के बीच पहुंचे तो कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक रही होगी।

    इसी कारण कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ झांसी को तरफ से आ रहे ट्रक में जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    सूचना के बाद एट थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह, सीओ कामेश्वर प्रसाद ने मौके पर पहुंच कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला जब तक मंदा, संगीता, मानवी व सिद्धिका की मौत हो चुकी थी। जिनके शवों को हाइवे की एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    जबकि घायल अंकित, कान्हा व मानवी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। कार चालक बृजेश का शव कार में फंसा था इस कारण करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से कार के अगले हिस्से को काटकर शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। साथ ही वाहनों को हाइवे सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।

    यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना के घायलों को मिलेगा कैशलेस इलाज, मोदी सरकार ने शुरू की नई स्कीम; मिलेंगी ये सुविधाएं