Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालपी महोत्सव में हस्तशिल्प कालीन की रही धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 05:47 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कालपी : पहली बार हो रहे कालपी महोत्सव को नगर के लोगों ने हाथों-हाथ लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कालपी महोत्सव में हस्तशिल्प कालीन की रही धूम

    संवाद सहयोगी, कालपी : पहली बार हो रहे कालपी महोत्सव को नगर के लोगों ने हाथों-हाथ लिया। महोत्सव में हस्तशिल्प कालीन की धूम रही। वहां विभिन्न स्टालों पर हाथों की जादूगरी देख लोग हैरत में पड़ गए। ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में एमएसवी इंटर कालेज में कालपी महोत्सव का रविवार को आयोजन किया गया। विधायक नरेन्द्र पाल ¨सह जादौन व संस्था अध्यक्ष प्रवीण ¨सह जादौन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक श्री जादौन ने कहा कि नगर को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिये वह जी जान से लगे हैं। उन्होंने लोगों से नगर को पर्यटन स्थल घोषित करने में सहयोग की अपील की। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण ¨सह ने कहा कि उन्होने नगर में एक शुरुआत की है, जिसका लोगों ने सहयोग किया है। महोत्सव की अध्यक्षता प्रबंधक डा. नरेश मैहर ने तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे बीएसएफ के कमांडेंट राजा खां व औरैया एसडीएम अमित राठौर भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिठाइयों के स्टाल पर लगी भीड़

    इस दौरान विशिष्ट हस्तशिल्प कालीन, गवद्दे का हलुवा, हैंडलूम, प्रसिद्ध मिठाइयों व बुनकर के स्टाल लगाए गए। जिन पर लोगों ने कालपी के हाथों की जादूगरी देखी तो दंग रह गए। वहीं गवद्दे का हलुवा खाकर लोगों ने जमकर तारीफ की, यह मिठाई लोगों को खूब पसंद आई।

    स्टालों के जरिए दिखाया नगर का इतिहास

    महोत्सव में नगर की ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सूर्य मंदिर व्यास मंदिर, चौरासी गुंबद, लंका मीनार, श्री दरवाजा, किलाघाट आदि पर विशेष फोकस रहा। इस दौरान कालपी के इतिहास को संजोने के लिये चर्चा की गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने ऐनुल हसन, हिम्मत न्याज उल्ला के साथ बुनकरों का उत्साह बढ़ाया और नगर पालिका द्वारा पूरा सहयोग करने की बात कही और महोत्सव की सराहना की।

    बच्चों ने दिखाया कूंची का दम

    महोत्सव में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच कला प्रतियोगिता कराई गई। निर्णायक मंडल में सरिता, मधु, प्रभा तिवारी, शशि मौर्या, रोहित विनायक, शिवम गुप्ता मौजूद रहे। छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें तनिष्का गुप्ता प्रथम व अरसिल द्वितीय व अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारत ¨सह, डा. कुलदीप शर्मा, प्रवीन सक्सेना सहित कई लोग मौजूद रहे।