प्रेमी से मिलते देखा तो पोती ने सिलबट्टा से फोड़ा दादी का सिर, पोल खुलने के डर से आशिक के साथ मिलकर किया कांड
जालौन में एक पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 75 वर्षीय दादी की सिलबट्टे से हत्या कर दी। दादी ने पोती को प्रेमी संग देख लिया था और पिता को बताने की धमकी दी थी जिसके चलते पोती ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमी फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संवाद सहयोगी, जालौन । प्रेमी के साथ घर पर देख लेने के कारण पौत्री ने अपनी 75 वर्षीय दादी की सिलबट्टा से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में पौत्री ने स्वीकार किया कि गुरुवार की रात जब उसका प्रेमी उससे मिल आया तो दादी ने देख लिया था। यह बात उन्होंने पिता से बताने को कहा तो पोल खुलने के डर से दादी के सो जाने पर उनके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मामले में युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका प्रेमी दीपक फरार है। हत्या के मामले में वृद्धा के पुत्र की तहरीर पर शुक्रवार को ही अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ था, शनिवार को युवती और उसके प्रेमी पर नामजद मुकदमा कोंच कोतवाली में पंजीकृत कर लिया गया है।
चारपाई पर मिला था खून से सना शव
ग्राम भदेवरा में बीते शुक्रवार को 75 वर्षीय वृद्धा परमा देवी का खून से सना हुआ शव उसके घर के आंगन में पड़ी चारपाई पर मिला था। पास में सिलबट्टा खून से सना हुआ मिला था। वृद्धा के चेहरे को इतनी बुरी तरीके से कुचला गया था कि सिल के दो टुकड़े हो गए थे। वृद्धा की पौत्री 21 वर्षीय पल्लवी उर्फ मिनी भी पास के कमरे में सो रही थी। उसके चिल्लाने पर ही गांव के लोग व उसका पिता कृष्ण बिहारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक, सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया था। पौत्री पल्लवी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था।
वृद्धा के पुत्र कृष्ण बिहारी की तहरीर पर अज्ञात हमलावर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जब जांच की तो दादी की हत्या में उसकी ही पौत्री का हाथ होने की बात सामने आई। पौत्री ने स्वीकार किया कि उसकी दादी ने गुरुवार की रात पल्लवी को उसके प्रेमी दीपक के साथ कमरे में देख लिया था। पौत्री डर गई कि कहीं बात पिता को पता न चल जाए इसलिए दोनों ने मिलकर दादी की वहां रखे सिलबट्टा से उस समय हत्या कर दी जब वह सो गई थीं।
वाट्सएप पर की थीं बातें
प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि पल्लवी का प्रेमी दीपक ग्राम तोरना थाना रेंढ़र का निवासी है। उसकी बहन रोशनी ग्राम भदेवरा में पल्लवी के घर के पास मानवेंद्र की पत्नी है। गांव में बहन के घर आने जाने के कारण पल्लवी और दीपक की पहचान हुई और फिर फोन और वाट्सएप के माध्यम से बातें होने लगी थीं।
शुक्रवार को वाट्सएप के जरिए दीपक ने भदेवरा आने की बात बताई और रात 11 बजे वह पल्लवी के घर पर आ गया। कमरे के बाहर दादी परमा देवी सो रही थी। इसलिए दोनों कमरे में बातचीत करने लगे। कुछ देर बाद दादी की आंख खुल गई तो वह चिल्लाने लगी। बाद में दीपक ने वहां रखी सिलबट्टा को उठाकर दादी के सिर व चेहरे पर मार दिया। पल्लवी ने भी सिलबट्टा से दादी का सिर कुचल दिया। इसके बाद दोनों ने खून से सने हाथ बाथरूम में धुले और दीपक अपनी बहन के घर वापस लौट गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
क्या बोले एसपी?
एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित युवती और उसके प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपित युवती को जेल भेजा गया है, अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है, तीन टीमों को इसमें लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।