Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर चलेगी ग्वालियर से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन

    Indian Railway News झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर ग्वालियर से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। अभी इस मार्ग पर छपरा मेल चल रही है। एक ट्रेन चलने से ग्वालियर और बरौनी तक की यात्रा में यात्रियों को असुविधा रहती थी। रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    By Shyam Bihari Shivhare Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 22 Apr 2024 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

    जागरण संवाददाता, उरई। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर ग्वालियर से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। अभी इस मार्ग पर छपरा मेल चल रही है। एक ट्रेन चलने से ग्वालियर और बरौनी तक की यात्रा में यात्रियों को असुविधा रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से गर्मी की छुट्टियों में बाहर की यात्रा के समय लोगों को आसानी हो जाएगी।

    उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 21 अप्रैल से 30 जून तक कुल 21 फेरे लगाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04138 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 22 अप्रैल से एक जुलाई तक कुल 21 फेरे लगाएगी।

    यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से सुबह सात बजकर 10 मिनट पर चलेगी और डबरा, दतिया झांसी होते हुए उरई स्टेशन पर 11 बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन छपरा सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर होते हुए सुबह पांच बजकर 16 मिनट पर उरई स्टेशन पर पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन के चलने से ग्वालियर और बरौनी के सफर करना आसान हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: कौन हैं तेज प्रताप, जिन्हें अखिलेश ने कन्नौज से बनाया सपा प्रत्याशी? लालू यादव से है खास नाता