वाहन की टक्कर से फाटक क्षतिग्रस्त, लखनऊ-मद्रास एक्सप्रेस 15 मिनट लेट
संवाद सूत्र आटा झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की देर रात में आटा में रेलवे फ ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, आटा : झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की देर रात में आटा में रेलवे फाटक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद वहां से गुजर रही लखनऊ-मद्रास एक्सप्रेस को वहीं 15 मिनट के लिए रोका गया। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
गुरुवार की रात करीब आठ बजे किसी गाड़ी के आने की सूचना पर रेलवे कर्मचारी के द्वारा रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा था तभी आटा-इटौरा मार्ग पर गुजर रहे अज्ञात वाहन ने बंद होते रेलवे फाटक के बीच में अपना वाहन गुजार दिया जिससे वाहन रेलवे फाटक से टकराया और फाटक टूट गया और टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग निकला। इसी दौरान वहां से गुजर रही लखनऊ-मद्रास एक्सप्रेस को फाटक के पहले ही रोक दिया गया। बाद में फाटक को लाइन से हटाया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद आरपीएफ को सूचना दी गई। आरपीएफ के उपनिरीक्षक रामौतार ने बताया कि मामला को पंजीकृत कर वाहन की खोजबीन की जा रही है। साथ ही इससे किसी भी तरह का यातायात प्रभावित नहीं हुई। क्योंकि रात के समय इस सड़क से कम वाहन गुजरते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।