मुहल्लों से गायब कूड़ादान, जगह जगह गंदगी के ढेर
जागरण संवाददाता उरई स्वच्छता की कवायद अब सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है स्थिति यह ह

जागरण संवाददाता, उरई : स्वच्छता की कवायद अब सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है, स्थिति यह है कि वार्डों से कूड़ादान तक गायब हो गए हैं। रामकुंड के मैदान में सभी कूड़ादान डंप कर दिए गए हैं। हालत यह है कि जगह-जगह लगे कूड़ा के ढेर नगर में स्वच्छता की पोल खोल रहे हैं।
शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार होने की बजाए स्थिति खराब होती जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में गीली कचड़ा एवं सूखा कचरा डालने के लिए अलग अलग कूड़ादान रखे गए थे। जिससे कि गंदगी को आसानी से साफ किया जा सके। शुरूआती दौर में इसका असर भी देखने को मिला। सड़कों पर गंदगी नजर नहीं आती थी। स्वच्छता की वजह से वर्ष 2019 में स्वच्छता की रैंकिग में नगर पालिका परिषद उरई 174 वीं रैंक पर पहुंच गई थी, लेकिन इस प्रबंधन को सु्धार करना तो दूर की बात नगर पालिका उसे बरकरार भी नहीं रख पायी। शहर में 34 वार्ड हैं, लेकिन अब किसी भी वार्ड में कूड़ादान नहीं बचे हैं। रामकुंड में बने कबाड़ के सामान के स्टोर में कूड़ादान डंप पड़े हैं। चालक कम होने की वजह से नियमित तौर से कूड़ा गाड़ी भी मोहल्लों में नहीं जा रहीं। रोटेशन के हिसाब से एक-एक दिन के बाद कूड़ा गाड़ी डोर-टू-डोर कचड़ा लेने जातीं हैं। लिहाजा घरों से निकली गंदगी लोग खाली प्लाटों में या फिर सड़क पर ही डाल देते हैं।
------------------------
आदर्श वार्ड में होंगे घर घर कूड़ादान
उरई : नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विमला पति का कहना है कि नगर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। वार्ड संख्या 22 को आदर्श वार्ड में चयनित किया गया है। पर्यावरण सुधार के लिए वहां पौधारोपण के साथ घर घर कूड़ादान की व्यवस्था होगी। इससे प्रेरित होकर अन्य मुहल्लों के लोग भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।