चौथी लाइन बंद, दोहरीकरण के काम ने पकड़ी तेजी
जागरण संवाददाता उरई झांसी-कानपुर रेलखंड के उरई स्टेशन की काम में तेजी आई है।

जागरण संवाददाता, उरई : झांसी-कानपुर रेलखंड के उरई स्टेशन की काम में तेजी आई है। जिसके तहत बुधवार को चौथी लाइन पूरी तरह बंद कर दिया गया। डीआरएम संदीप माथुर ने आरबीएनएल को निर्देशित किया है कि उरई से सरसौखी तक 31 मार्च के पहले सीआरएस संभावित किया जाएगा। उसी को देखते हुए काम में लगातार तेजी लाई जा रही है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजय सभरवाल ने बताया कि आरबीएनएल को 35 दिन का समय दिया गया। तब तक चौथी लाइन को तैयार कर लिया जाए। सब कुछ ठीक रहा तो 35 दिन के पहले एनआई शुरू हो जाएगी। उरई यार्ड की गुड ट्रेन की सवारी को खोल दिया जाएगा। उधर सिग्नल विभाग की टीम ने स्टेशन पर लगे पैनल से चौथी लाइन का रूट हटा दिया। अब उरई स्टेशन पर सिर्फ दो ही लाइनों से आवागमन रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।