कोटे की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाएगा एफसीआइ
संवाद सहयोगी कोंच कोटेदारों को अब खाद्यान्न दुकान तक लाने का कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। श्

संवाद सहयोगी, कोंच : कोटेदारों को अब खाद्यान्न दुकान तक लाने का कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। शासन के निर्देश के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग (एफसीआइ) खुद ही कोटेदार की मांग के मुताबिक खाद्यान्न दुकान तक पहुंचाएगा। इसके लिए कोटेदार को 10 हजार रुपये का सिक्योरिटी बांड जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
तहसील सभाकक्ष में कोटेदारों के साथ बैठक करते हुए एआरओ मनोज तिवारी ने बताया कि अब खाद्यान्न आपकी दुकान पर निर्धारित समय अवधि के अंदर पहुंच जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त रुपये नहीं देने पड़ेंगे, चूंकि खाद्यान्न एफसीआई उरई स्थित गोदाम से ट्रक के माध्यम से आएगा। इसलिए दुकानदार अपनी-अपनी दुकान की चौहद्दी और नक्शा बनाकर उन्हें उपलब्ध कराएं ताकि सीधा ट्रक वहां तक पहुंच सके। उन्होने सभी दुकानदारों से कहा है कि वह 10 हजार रुपये का सिक्योरिटी बांड अविलंब जमा कर दें, जिससे उन्हें खाद्यान्न लेने में दिक्कत न आए।
गौरतलब हो कि अभी तक कोटेदार नगर की गल्ला मंडी स्थित विपणन विभाग के गोदाम से खाद्यान्न उठाया करते थे। अब नई नीति के तहत उनका खाद्यान्न एफसीआई उरई के गोदाम से सीधा दुकान तक पहुंचाया जाएगा।
एआरओ मनोज तिवारी ने बताया कि कोटेदार निर्धारित दामों पर ही राशन कार्ड धारक को राशन उपलब्ध कराएं। कार्ड धारकों को राशन लेने में किसी भी तरह की परेशानी न होने पाए साथ ही समय पर ही खाद्यान्न का वितरण करें। एफसीआइ गोदाम से खाद्यान्न दुकान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शासन की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।