Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण लेकर किसान सीखें खेती की नई तकनीक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 05:58 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उरई आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि विभाग के तत्वावधान में किसानों का एक दल

    Hero Image
    प्रशिक्षण लेकर किसान सीखें खेती की नई तकनीक

    जागरण संवाददाता, उरई : आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि विभाग के तत्वावधान में किसानों का एक दल रविवार को बांदा कृषि विश्वविद्यालय के लिए रवाना किया गया। वहां पर किसान खेती, पशुपालन सहित कई तकनीकों की जानकारी लेंगे। जिससे उनकी आय में इजाफा हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन उदय सिंह पिडारी ने कलेक्ट्रेट से बस को हरी झंडी दिखाकर बांदा के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। इस तरह के प्रशिक्षण उसी का हिस्सा हैं ताकि किसान कुछ नया सीखकर आय बढ़ाने के गुर सीख सकें। सभी कृषक प्रशिक्षण लेकर वहां से आने के बाद अन्य किसानों को भी इसकी जानकारी देकर तकनीक का विस्तारीकरण करें। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशा ग्रामोत्थान के निर्देशन में 12 किसानों के दल को बांदा भेजा गया है। वहां पर किसानों को हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर किसानों के अलावा कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner