Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:55 PM (IST)
सिरसा कलार में ससुराल वालों ने अपने दामाद से पैसे की मांग की और इनकार करने पर अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए झूठी शिकायत करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की बेटी अपने पति के घर पर ही थी और बच्चे को चाचा के पास भेजा गया था।
संवाद सूत्र, सिरसा कलार । ससुराल पक्ष द्वारा अपने दामाद से दो लाख की मांग करने और पैसा न देने पर चार दिन पहले चुर्खी थाने में अपहरण की झूठी कहानी रचकर शिकायत की गई थी। थाना प्रभारी ने मामले का पर्दाफाश कर झूठी शिकायत करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतरहजू के मजरा डेरा निवासी माला देवी पत्नी रंजीत सिंह ने चार दिन पहले पुलिस को बताया था कि उसके दामाद ग्राम सरसेला निवासी चिराग ने उसकी पुत्री मनीषा और आठ वर्षीय पुत्र विक्की का अपहरण कर लिया है। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच करना शुरू कर दिया था।
ऐसे खुली साजिश की पोल
जांच के बाद पुलिस को शिकायतकर्ता की पुत्री मनीषा भी अपने पति चिराग के घर में ही मिली और शिकायतकर्ता के पुत्र आठ वर्षीय विक्की को उरई से बरामद किया। पूछताछ के बाद आठ वर्षीय विक्की ने पुलिस को बताया था कि मेरी मां माला देवी व पिता रंजीत ने ही मेरे जीजा चिराग को गलत फंसाने के लिए ही मुझे चाचा के पास भेज दिया था।
पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए झूठी शिकायत करने वाले सास ससुर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि अपहरण की झूठी शिकायत करने वाले रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।