हत्या मामले में पूर्व बसपा विधायक ने फेसबुक पर लिखा संदेश...'मुझे फंसाया गया'
उरई में एमपीएमएलए कोर्ट ने बसपा के पूर्व विधायक छोटे सिंह को एक पुराने हत्या के मामले में दोषी करार दिया। फैसले से पहले विधायक ने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर खुद को निर्दोष बताया और अपने समर्थकों से न्यायालय में उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने न्याय व्यवस्था में विश्वास व्यक्त किया और संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

जागरण संवाददाता, उरई। चुर्खी थाना क्षेत्र के बिनौरा वैद में 30 मई 1994 को ग्राम प्रधान और उसके भाई की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में बसपा के पूर्व विधायक छोटे सिंह को बीते सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया था। आरोपित के कोर्ट में हाजिर न रहने के चलते अपना फैसला सुरक्षित रख उसे 11 सितंबर को सुनाने का निर्णय लिया था।
कोर्ट के निर्णय आने से चौबीस घंटे पहले पूर्व विधायक ने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट जनता व सहयोगियों के नाम प्रसारित किया। इसमें अपने को निर्दोष मानते हुए अपील की कि उन्हें विश्वास है कि कालपी विधानसभा क्षेत्र के साथी गुरुवार 11 सितंबर सुबह नौ बजे जनपद न्यायालय पहुंचेंगे। इस प्रसारित संदेश के बाद लोगों में चर्चा है कि शायद पूर्व विधायक न्यायालय में हाजिर होने पहुंच सकते हैं।
बुधवार दोपहर को फेसबुक पर प्रसारित पोस्ट में पूर्व विधायक ने लिखा, मेरे पूरे विधानसभा परिवार को मेरा प्रणाम। जैसी की सर्व विदित है कि किस प्रकार आपके इस सेवक को राजनैतिक षड़यंत्र में फंसाया जा रहा है, परंतु मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और प्रणाली पर पूरा भरोसा है क्योंकि उक्त प्रकरण में मेरी किसी भी प्रकार की संलिप्तता नहीं थी।
परंतु कुछ गणमान्य व्यक्तियों को मेरा क्षेत्र में रहना व सबके सुख दुख में शामिल होना खल रहा था। आज मेरे साथ पूरा जनपद परिवार खड़ा हुआ है जो कि साफ संदेश दे रहा है कि संघर्ष की रात के बाद एक नया सवेरा होगा।
'मेरे लहू का कतरा करता आप सबके लिए'
तथाकथित षड़यंत्रकारी लोग सिर्फ षड़यंत्र करते रह जाएंगे। लेकिन मेरे लहू का कतरा करता आप सबके लिए है और मरते दम तक अपने लोगों की आवाज को बुलंद करता रहूंगा। चाहे जो संघर्ष करना पड़े।
आपका छोटे सिंह हमेशा न्याय के लिए संघर्ष करता आया है और करता रहेगा। अंत में पूर्व विधायक ने लिखा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे सभी साथी कल दिनांक (यानी आज गुरुवार 11 सितंबर) को सुबह नौ बजे जनपद न्यायालय उरई में पहुंचेंगे।
अंत में उनकी ओर से भारत माता की जय लिखने के साथ आपका छोटे सिंह चौहान अंकित किया गया है। इस संदेश के प्रसारित होने के बाद अब लोगों में कयास लगाया जा रहा है कि आज गुरुवार को वह कोर्ट में हाजिर होने पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।