किसान की हत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार गिरफ्तार, आरोपी पोता अभी भी फरार
कोंच में किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है जिन पर 25 हजार का इनाम था। एक अन्य आरोपित अमित वाल्मीकि ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। पूर्व विधायक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पूर्व विधायक का पौत्र राजा अभी भी फरार है।
जागरण संवाददाता, जालौन। किसान की बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी मौत होने पर शव कोंच सीएचसी में छोड़ने के मामले में पुलिस ने सोमवार दोपहर को हत्या में आरोपित 25 हजार के इनामी कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार को जालौन रोड स्थित कोंच में एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।
25 हजार के एक इनामी हत्यारोपित अमित वाल्मीकि ने सोमवार को ही जनपद न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। इस मामले में अभी पूर्व विधायक का पौत्र राजा फरार है। पूर्व विधायक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं बीते 13 अगस्त की रात को इसी मामले में आरोपित कांग्रेस पूर्व विधायक रामप्रसाद का पुत्र बसपा पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज व इसका पुत्र अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभी तक इस मामले में छह आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।