दोहरा हत्याकांड : कोर्ट परिसर से भाग कर दो दिन छिपा, फिर वकीलों की ड्रेस पहन न्यायालय में हुआ हाजिर
उरई में बसपा के पूर्व विधायक छोटे सिंह को दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। नाटकीय ढंग से वह वकीलों के बीच कोर्ट पहुंचे और सजा के बाद हिरासत में लिए गए। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर समर्थकों से जजी पहुंचने की अपील की थी जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी।

जागरण संवाददाता, उरई । चुर्खी थाना के बिनौरा वैद गांव में दो सगे भाइयों की गोली मार कर हुई हत्या में दोषी बसपा के पूर्व विधायक व वर्तमान भाजपा नेता छोटे सिंह को गुरुवार को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट से पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उरई जेल भेज दिया था।
कोर्ट में हाजिर होने से पहले पूर्व विधायक एक दिन पहले ही उरई किसी होटल में ठहर गया था। गुरुवार सुबह दस से साढ़े दस के बीच वह छह-सात वकील साथियों के बीच में उन्हीं के ड्रेस पहने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट जा पहुंचा था। जबकि बुधवार को उसकी ओर से लोगों को जजी पहुंचने वाली अपील करते हुए की गई पोस्ट के बाद कई थानों की पुलिस को कचहरी के आसपास लगाया गया था।
साथियों के साथ कोर्ट परिसर पहुंचा
आठ सितंबर की सुबह दोहरे हत्याकांड के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई को लेकर भाजपा नेता पूर्व विधायक छोटे सिंह अपने कुछ साथियों के साथ कोर्ट परिसर पहुंचा था। इसकी पुष्टि वहां मौजूद वकील व अन्य लोगों ने भी की थी। दोपहर बाद जैसे ही उसे पता चला कि उस पर दोष सिद्ध हो गया है। इसके बाद वह अकेले ही वहां से उठा और परिसर के बाहर छिपते छिपाते किसी को फोन किया।
कुछ देर बाद ही एक काले रंग की कार आई और वह उसने बैठ कर भाग निकला था। आखिर उसके हाजिर न रहने पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। बताया जाता है कि उसके बाद पूर्व विधायक किसी दूसरे शहर निकल गया था।
फेसबुक पर समर्थकों से की अपील
सोमवार-मंगलवार वह लापता रहा। उसके बाद बुधवार को वह उरई पहुंचा और यहां का माहौल पता करने के बाद ही उसने फेसबुक पर अपने समर्थकों से अपील करते पोस्ट किया कि उसे न्यायालय पर भरोसा है।
सभी लोग गुरुवार सुबह उरई जजी पहुंचे। इस पोस्ट के बाद ही जिला पुलिस प्रशासन ने पीएसी, पांच थानों की पुलिस कोर्ट के आसपास लगा दी थी, इसके बाद भी पूर्व विधायक पूरी रात आराम से शहर में ही किसी होटल में शरण लिए रहा और दूसरे दिन पुलिस की सुरक्षा को ताक पर रखकर वह वकीलों के बीच में उन्हीं की ड्रेस और सिर छिपाने के लिए टोपी लगा कर कोर्ट में हाजिर हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।