Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय के खेल मैदान से हटवाया जाए अतिक्रमण

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:06 AM (IST)

    संवाद सहयोगी कोंच

    Hero Image
    विद्यालय के खेल मैदान से हटवाया जाए अतिक्रमण

    विद्यालय के खेल मैदान से हटवाया जाए अतिक्रमण

    संवाद सहयोगी, कोंच : नगर के एसआरपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने एसडीएम को पत्र सौंपकर विद्यालय परिसर एवं बाहर भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। प्रधानाचार्य डा. हरिपत सहाय कौशिक बीते काफी समय से विद्यालय परिसर के खेल मैदान एवं मुख्य गेट के पास अतिक्रमण से परेशान हैं। वह कई बार उच्चाधिकारियों से खेल मैदान की बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए कह चुके हैं। मुख्य गेट से लोगों ने सीधी रास्ता बना रखी है। दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन यहीं से निकलने लगे हैं। जिस कारण कोई भी खेलकूद के कार्यक्रम मैदान में नहीं हो पा रहे हैं। वर्षों से विद्यालय के बच्चे खेलकूद की गतिविधियों से वंचित हैं। आम रास्ता बन जाने के कारण विद्यालय की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ पड़ रहा है। उधर गेट पर पान गुटखे की गुमटी लोगों ने रख ली है। प्रधानाचार्य मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार के पास पहुंचे और उनसे कहा कि वह विद्यालय परिसर में बन चुके आम रास्ते को बंद करवाएं और अतिक्रमण को हटवाने का काम करें। उन्होंने जिला विद्यायल निरीक्षक को भी पत्र भेजकर बाउंड्री कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें