Updated: Sat, 17 May 2025 06:40 PM (IST)
कानपुर-झांसी हाईवे पर कालपी यमुना पुल के पास दो डंपरों की टक्कर से भीषण जाम लग गया। एक डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे वाला डंपर उससे टकरा गया जिससे पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और हाईवे प्राधिकरण ने क्रेन की मदद से डंपरों को हटाया जिसके बाद शाम 5 बजे यातायात सामान्य हो सका। जाम में फंसे यात्री गर्मी से परेशान रहे।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर से उरई की ओर आ रहे डंपर ने कानपुर-झांसी हाईवे पर कालपी यमुना पुल पर अचानक से ब्रेक लगाया तो उसके पीछे आ रहा दूसरा डंपर भिड़ गया। घटना के बाद आगे वाले डंपर का चालक वाहन खड़ा कर भाग गया। देखते ही देखते कानपुर से उरई आने वाली लेन पर पुल से लेकर कानपुर देहात के चौरा गांव तक करीब पांच किमी तक वाहनों की लाइन लग गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक लेन में जाम होने से दूसरी लेन पर भी वाहनों के घुस जाने से वहां भी जाम की स्थिति बन गई। हाईवे प्राधिकरण के कर्मियों की मदद से पुलिस ने क्रेन के द्वारा दोनों डंपरों को पुल से हटाया। शाम साढ़े पांच बजे जाम से राहत मिल सकी। जाम के कारण रोडवेज बस में फंसे यात्री, कार सवार व अन्य वाहनों के लोग इस गर्मी में परेशान हो गए।
शनिवार दोपहर डेढ़ बजे कालपी में कानपुर-झांसी हाईवे पर कानपुर की ओर से आने वाली साइड से आ रहे खाली डंपर ने अचानक ब्रेक लगाई तो उसके ठीक पीछे आ रहा डंपर टकरा गया। ठोकर लगने से पीछे वाले डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसका चालक बेला जनपद औरैया निवासी अंकित बाल-बाल बच गया।
उरई जाने वाले मार्ग पर लंबी कतार
वहीं आगे ब्रेक लगाने वाले डंपर का चालक कूद कर भाग गया। इस हादसे की राहगीरों ने कालपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एनएचएआइ को जानकारी देकर बुलाया। पुलिस व कर्मियों के पहुंच जाने के बाद भी क्रेन समय पर नहीं पहुंच सकी इसकी वजह से देखते ही देखते कानपुर से उरई आने वाली लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह वाहनों की लाइन करीब पांच किमी लंबी चौरा गांव तक पहुंच गई।
एक ओर का आवागमन बंद होने के कारण कुछ ट्रक व अन्य वाहन कानपुर की ओर जाने वाली लेन में घुस गए। इसकी वजह से इसमें भी जाम लगने लगा। इस तरह दोनों ही पुलों से लेकर कानपुर देहात की सीमा और इधर उरई की ओर भी वाहनों की लाइन लग गई। जाम में फंसे यात्री गर्मी के कारण बेहाल हो गए। कुछ यात्री तो वाहनों से नीचे उतर कर इधर-उधर घूमने लगे। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हुई।
क्रेन आने में देरी से हुई समस्या डंपरों को हटाने के लिए क्रेन पुलिस की ओर से एनएचएआइ से लाने के लिए कहा गया। क्रेन आने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया। इधर इतनी देर में लंबा जाम लग गया।
हाईवे प्राधिकरण निर्माण ईकाई के प्रभारी रोशन ने बताया कि जाम के कारण क्रेन मौके तक पहुंचाने में समय लगा, हमारी टीम पुल पर जाम खुलवाने पहुंच गई थी। शाम साढ़े पांच बजे यातायात सुचारू हो गया था।
कालपी कोतवाली निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि एक साइड में जाम होने से वाहन दूसरी लेन में घुसने लगे थे इस वजह से दोनों साइडों पर जाम लग गया था, चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुल सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।