Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल के बच्चे को सिगरेट पिला रहे थे डॉक्टर साहब! वीडियो हुआ वायरल; अब CMO ने कर दी बड़ी कार्रवाई

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 06:26 PM (IST)

    Jalaun News उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सीएचसी कुठौंद में तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक पांच साल के बच्चे को सिगरेट पिलाते दिख रहे हैं। सीएमओ ने डॉक्टर सुरेश चंद्रा को पद से हटा दिया है और शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। मामले की जांच एसीएमओ कर रहे हैं।

    Hero Image
    बच्चे को सिगरेट पिलाते डाक्टर का वीडियो प्रचलित, पद से हटाया

    संवाद सूत्र, कुठौंद (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सीएचसी में तैनाती के दौरान डॉक्टर सुरेश चंद्रा का पांच साल के बच्चे को मुंह में सिगरेट लगा कर उसे लाइटर से जलाते हुए कश मारने को कहते हुए का वीडियो मंगलवार को वाट्सएप पर प्रचलित हो गया। यह वीडियो 15 दिन पहले का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने डॉ. एनडी शर्मा ने पद से हटा कर शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इस मामले की जांच एसीएमओ कर रहे हैं। डा. सुरेश चंद्रा चार साल से कुठौंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे।

    उन्हें आठ दिन पहले सीएमओ ने जिला टीबी अस्पताल में स्थानांतरित किया था, लेकिन उन्होंने यहां अभी कार्यभार नहीं संभाला है।

    वीडियो में बच्चे को कश मारने को कह रहे डॉक्टर

    मंगलवार को कुठौंद सीएचसी का एक वीडियो प्रचलित हुआ, जिसमें डा. सुरेश चंद्रा एक मासूम बच्चे के मुंह में सिगरेट लगाते हैं, फिर अपनी जेब से लाइटर निकाल कर सिगरेट सुलगाते हुए बच्चे को अंदर कश मारने को कह रहे हैं। वह सिगरेट स्वयं मुंह में लगा कर कश मार कर बच्चे को दिखाते हैं और फिर उसे बच्चे के मुंह में लगा देते हैं।

    देखने पर लग रहा है कि डॉक्टर स्वयं ही इसका वीडियो बनवा रहे हैं, क्योंकि वीडियो में दूसरे व्यक्ति की आवाज भी सुनाई पड़ रही है।

    क्या बोले एसीएमओ?

    मामले की जांच कर रहे एसीएमओ डा. आनंद प्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान यह वीडियो सही होने की जानकारी मिली है। इस बाबत डा. सुरेश चंद्रा को फोन किया गया, तो उन्होंने अवकाश होने की जानकारी दी है। पहले भी हो चुकी है शिकायत कुठौंद में तैनाती के दौरान डा. सुरेश चंद्रा पर एक साल पहले मरीजों से अभद्रता करने की शिकायत हुई थी। अस्पताल में सिगरेट पीने को लेकर भी शिकायत हुई थी। इस पर सीएमओ ने डाक्टर को चेतावनी दी थी।

    डा. एनडी शर्मा, सीएमओ ने बताया

    मामले की प्राथमिक जांच में वीडियो सही होने की पुष्टि हुई है। डा. सुरेश चंद्रा को पहले ही उनके पद से हटाकर जिला अस्पताल में संबद्ध किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।

    डॉ. सुरेश चंद्रा ने कहा

    वीडियो के संबंध में अभी कुछ नहीं कह सकता, मैं अभी अवकाश पर हूं। जब वापस आऊंगा, तभी इस मामले में कुछ कहने की स्थि​ति में होंगे।