Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ARTO ऑफिस में डीएम का छापा, अधिकारियों को देखते ही शटर गिराकर भागे लोग; दो संदिग्ध गिरफ्तार

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:14 PM (IST)

    उरई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के पहुंचने पर कैफे सेंटर से कुछ लोग भाग गए जिसके चलते दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। डीएम ने कार्यालय में पारदर्शिता बनाए रखने लंबित मामलों को निपटाने और दलालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    एआरटीओ कार्यालय में डीएम का छापा, दो संदिग्ध गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। उच्चाधिकारियों को देख कार्यालय के बाहर स्थित कैफे सेंटर का शटर बंद कर कुछ लोग भाग निकले। मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट और एसएचओ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में छापेमारी की। उनके पहुंचते ही कार्यालय के बाहर बने कैफे में अफरा तफरी मच गई। कई लोग मौके से भाग निकले। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, कोतवाल अरुण कुमार राय ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है।

    डीएम ने निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन शाखा, कैश काउंटर, वाहन पंजीयन काउंटर, कामर्शियल सेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सभी पटलों पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और बार-बार आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व दलालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि स्वयं कार्यालय आकर अपना कार्य कराएं और किसी भी दलाल के झांसे में न आएं।

    यदि कोई व्यक्ति कार्य के नाम पर पैसे की मांग करता है या दलाली की पेशकश करता है तो उसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 पर दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा, कोतवाल अरुण कुमार राय मौजूद रहे।