पानी के संकट से उबरेगा जिला, घर-घर पहुंचेगा पानी
जागरण संवाददाता उरई ...और पढ़ें

पानी के संकट से उबरेगा जिला, घर-घर पहुंचेगा पानी
जागरण संवाददाता, उरई : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर जल उत्सव ग्राम बंहोरी कलां में तिरंगा यात्रा निकालकर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी चांदनी सिंह की ओर से शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना हर घर नल पहुंचाने का था, जो आज उनका सपना साकार हो रहा है। कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर नल हर घर जल पहुंचे, इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। कहा कि बंहोरी ग्राम में शत प्रतिशत हर घर नल उपलब्ध करा दिए गए हैं। पहले लोग दूषित पानी पीने को मजबूर थे, अब सरकार ने हर घर नल हर घर जल योजना से आपको शुद्ध जल देने का कार्य किया है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि इस योजना को लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ धनराशि एकत्रित करते रहें ताकि जल से संबंधित समस्या आने पर उस धनराशि का प्रयोग कर समाधान किया जा सके। जब भी कोई समस्या आएगी सरकार व जिला प्रशासन आपके साथ तत्पर पर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल को व्यर्थ न जाने दें, जल का महत्व समझे, जितनी आवश्यकता है उसी आवश्यकता के अनुसार जल का प्रयोग करें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर जल उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जो संकल्प लिया गया व उसे पूरा कर दिया गया है। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, डिप्टी कलेक्टर निशांत तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।