ढोंगी बाबा ने बैंक कैशियर को लगाया चूना
थोड़ी ही देर में उड़ा ले गया जंजीर

ढोंगी बाबा ने बैंक कैशियर को लगाया चूना
-एक लाख रुपये कीमत की सोने की जंजीर उड़ाई
-टप्पेबाजी का शिकार बैंक मैनेजर थाने में दी तहरीर
जागरण संवाददाता, उरई : जेडीसी बैंक की डकोर ब्रांच के कैशियर को एक ढोंगी बाबा ने चूना लगा दिया। तंत्र मंत्र में उलझाकर बाबा ने उनकी एक लाख रुपये कीमत की सोने की जंजीर पार कर दी। बैंक कैशियर को अपने साथ हुई टप्पेबाजी का अहसास हुआ तब तक बाबा वहां से निकल चुका था। कैशियर ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उरई को मोहल्ला गोपालगंज निवासी अनूप कुमार गुप्ता डकोर में जेडीसी बैंक शाखा में कैशियर के पद पर तैनात हैं। सोमवार को उनको बैंक के बाहर ही एक ढोंगी बाबा मिला। धार्मिक आस्था के चलते अनूप गुप्ता ने बाबा से बातचीत शुरू की। इसके बाद एक अनुष्ठान के बहाने बाबू ने उनको भभूत दी और गले में पड़ी सोने की जंजीर उतरवाकर अपने पास रख ली। जंजीर की कीमत एक लाख रुपए होगी। अनूप जैसे एक क्षण के सम्मोहित हो गए इसी बीच बाबा सोने की जंजीर लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया। अनूप को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने बाबा को यहां वहां देखा, लेकिन वह गुम हो चुका था। बाद में अनूप गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए डकोर थाना में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह का कहना है कि मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए जांच की जा रही है, जल्द आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।