खदानों पर गरज रहीं प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें
संवाद सूत्र, कदौरा : अवैध खनन कई रूपों में नजर आ रहा है। कहीं अनुमति के बाद नियमों को ह ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, कदौरा : अवैध खनन कई रूपों में नजर आ रहा है। कहीं अनुमति के बाद नियमों को हासिए पर रख तो कहीं आवंटित खंड के बजाए दूसरी जगह से जमकर मौरंग खनन किया जा रहा है। घाटों पर जिसकी लाठी उसकी भैंस का खेल खुलेआम जारी है। हालत यह है कि रोक के बाद भी दर्जनों की संख्या में पोरलैंड मशीनें गरज रही हैं और अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।
जालौन और हमीरपुर के बालू पट्टे कहां-कहां हैं, कितनी खण्ड सीमा है कुछ पता नहीं चलता है। ठेकेदार अपनी मनमर्जी से मौरंग खनन कर रहे हैं। अगर किसी ने विरोध के सुर उठाए तो दंबगई के आगे बोलती बंद करा दी जाती है। कदौरा क्षेत्र ग्राम बड़ागांव पर तो बालू खनन सोना मोती (हमीरपुर) के नाम से जारी है। खनन व निकासी जालौन सीमा में है, जबकि पट्टा हमीरपुर भूमि में है। अब शिकायतें होती हैं तो पैमाइश के नाम पर ही खानापूर्ती हो जाती है। शिकायतों में ग्रामीण जालौन सीमा से खनन व अवैध पुल की बात कहते है तो वहीं खनन कर्मी नदी की तह से बेखौफ होकर खुलेआम खनन कर रहे हैं। खण्ड से करोड़ों रुपये की बालू खनन होने के बाद अब पैमाइश हो रही कि पट्टा भूमि आखिर है कहां। सवाल उठता है कि पट्टाधारक को नदी से खनन करने की अनुमति किसने दे दी है? बड़ागांव क्षेत्र सीमा में जारी सोना मोती खदान में नदी से खनन का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन जिम्मेदार कान में रुई डालकर बैठे हैं।
बोले जिम्मेदार
उक्त मामले में एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला का कहना है कि शिकायत के बाद जांच की गई और पैमाइश जारी है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।