चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने बच्चों संग मनाई दीपावली
जागरण संवाददाता उरई चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के क्रम में दीपावली पर गुरुवार को संगठन

जागरण संवाददाता, उरई : चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के क्रम में दीपावली पर गुरुवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर की बस्तियों में जाकर बच्चों को आतिशबाजी देकर दीपावली मनाई।
चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान में बच्चों से रिकार्ड संख्या में संगठन ने संपर्क कायम किया है। चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता शहजादपुरा गांव की बस्तियों में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों को एकत्र करके उनके साथ फुलझड़ी और आतिशबाजी के अन्य विभिन्न आइटम दिए। साथ ही मिठाई खिलाकर बच्चों को त्योहार पर बधाई दी। बच्चों ने बताया कि पहली बार है जब वह दीपावली पर इतनी खुशी महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के जिला कोआर्डिनेटर शिवमंगल सिंह, प्रवीणा यादव, आरती, कपिल, निर्मल व बलवान ने बच्चों को आतिशबाजी देकर खुशियां से त्योहार मनाने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।