टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत, हंगामा
संवाद सहयोगी कोंच मोहल्ला प्रताप नगर में बुधवार को हुएबच्चों के टीकाकरण के बाद एक बच्चे
संवाद सहयोगी, कोंच : मोहल्ला प्रताप नगर में बुधवार को हुएबच्चों के टीकाकरण के बाद एक बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने हंगामा करते हुए टीकाकरण करने वाली एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सीएचसी में प्रताप नगर इलाके में भुजरिया चौराहे के पास कुछ बच्चों का टीकाकरण किया गया था। एएनएम पूनम ने छह से अधिक बच्चों को टीका लगाया था। टीकाकरण के बाद सभी बच्चे अपने घर चले गए। रात को एक बच्चा छह वर्षीय शिवांश पुत्र जीतू को बुखार आया। सुबह परिजन उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्होंने उपचार किया जब हालत में सुधार नहीं आया तो वह उसे दूसरे एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता का कहना है कि उसके बच्चे की मौत टीका लगने से हुई है। उसका आरोप है कि उसके बच्चें को कोरोना का टीका लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सीएचसी के प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला का कहना है कि कई बच्चों का टीकाकरण किया गया था सभी की हालत ठीक है। बच्चे को आईबीपीपीसी बी, पेंटा बेलेंट के तीन टीके लगाए गये थे जो पूरी तरह से सेफ हैं फिर भी उन्होंने पुलिस से बच्चे का पोस्टमार्टम कराए जाने की सि़फारिश की है। ऑपरेशन से हुआ पहला था बच्चा :
इकलौते बच्चे शिवांश की मौत के बाद पूरे परिवार का हाल रो रोकर खराब है। जीतू का इकलौता पुत्र छह माह पूर्व ही उरई के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जन्मा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।