Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के समय व गाड़ियों की संख्या में परिवर्तन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 08:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उरई रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों के समय-सारणी व गाड़ियों की संख्या मे

    Hero Image
    ट्रेन के समय व गाड़ियों की संख्या में परिवर्तन

    जागरण संवाददाता, उरई : रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों के समय-सारणी व गाड़ियों की संख्या में परिवर्तन किया है। जिसमें लोकमान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल एक्सप्रेस में बदलाव किया गया है।

    जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 02542 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल को 11 अप्रैल से नए नंबर 02103 पर संचालित की जाएगी। (गाड़ियों की पुन: बहाली उपरांत इसका नंबर बदलकर 20103 हो जायेगा) वहीं दूसरी ओर से आने वाली गाड़ी संख्या 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक को 12 अप्रैल से नए नंबर 02104 से संचालित की जाएगी। (गाड़ियों की पुन: बहाली उपरांत इसका नंबर बदलकर 20104 हो जायेगा) इसके बाद गाडी संख्या 01015 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक को 11 अप्रैल से नए नंबर 02538 से संचालित की जाएगी। (गाड़ियों की पुन: बहाली उपरांत इसका नंबर बदलकर 22538 हो जायेगा) वहीं दूसरी ओर गाडी संख्या 01016 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल को 11 अप्रैल से नए नंबर 02537 (गाड़ियों की पुन: बहाली उपरांत इसका नंबर बदलकर 22537 हो जायेगा) से संचालित की जाएगी। यह लखनऊ मंडल के उतरेटिया-ट्रांसपोर्ट नगर खंडर पर नॉन इंटरलॉकिग कार्य के कारण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें