बिकने जा रहा कोटे का 12 क्विंटल चावल पकड़ा
संवाद सहयोगी माधौगढ़ (उरई) कोटेदार कार्ड धारकों के साथ घटतौली व कम राशन देने से ब

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ (उरई) :
कोटेदार कार्ड धारकों के साथ घटतौली व कम राशन देने से बाज नहीं आते हैं। बाद में इसी राशन की कालाबाजारी की जाती है। सोमवार सुबह एसडीएम ने एक ट्रैक्टर ट्राली में लदा 12 क्विंटल चावल पकड़ लिया। यह चावल बिकने के लिए बाजार जा रहा था। एसडीएम ने कोटा सील कर दिया है। पूर्ति निरीक्षक को मामले की जांच कर मुकदमा लिखाने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम सिरसा दो गढ़ी गांव के पास से एक ट्रैक्टर ट्राली में कुछ खाद्यान्न के बोरे लदे थे। जो कि ग्राम सरावन से आ रहा था। इसकी सूचना किसी ने एसडीएम शालिकराम को दे दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया जबकि चालक मौके से भाग निकला। बाद में एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली को गोहन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर थाने में खड़ा करा दिया गया है। चावल पकड़ने की सूचना एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह को दे दी है। जांच कर उन्होंने आख्या देने के कहा है। ट्रैक्टर ट्राली में 12 क्विंटल चावल था वह किस कोटेदार का है और कहां बिकने जा रहा था इसकी जांच की जा रही है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कई कोटेदार कार्ड धारकों को कम राशन देते हैं और कई घटतौली करते हैं। इसी खाद्यान्न को इकट्ठा कर उसकी कालाबाजारी की जाती है। कोटा सरावन गांव की मोहिनी देवी के नाम है। एसडीएम ने कोटा सील कर दिया है। अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
उरई : रामपुरा थाना पुलिस ने कस्बे की गश्ती के दौरान संदिग्ध हालात में घूम रहे अजय कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस को 22 क्वार्टर शराब मिली है। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। (जासं) तीन का शांतिभंग में चालान
कालपी : रामगंज चौकी इंचार्ज रामविनोद क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। मोहल्ला रावगंज के सार्वजनिक स्थान पर पवन सोनी निवासी मोहल्ला रावगंज, लालसिंह निषाद तरीबुल्दा व महमूद निवासी ग्राम मुंगीसापुर राहगीरों को गालियां देकर मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। संस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।