छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू
जागरण संवाददाता उरई

छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू
जागरण संवाददाता, उरई : सरकार की पांच लाख तक निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जिन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड नही बन सके हैं। उनके कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत मंगलवार 5 जुलाई से अभियान की शुरुआत हो गई है। यह पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़े के दौरान जिले के सभी नौ विकासखंड में आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शेष बचे हुए कुल 49954 लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही शेष बचे हुए 28508 अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के शासनादेश के क्रम में यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए सभी विकास खंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह अपने अपने विकासखंड में अधिक संख्या में लाभार्थियों को प्रचार प्रसार कर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाएं। जनपद में सभी आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी नजदीक के पंजीकृत चिकित्सालय में के अलावा किसी भी जनसेवा केंद्र पर अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।