Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित रखे ब्राह्मण समाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2021 11:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उरई ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुटता के साथ ही अपने बच्चों की शिक्षा प ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित रखे ब्राह्मण समाज

    जागरण संवाददाता, उरई : ब्राह्मण समाज के लोगों को एकजुटता के साथ ही अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। भले ही पैसा कम हो लेकिन जितना हो सके उसे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करें। शिक्षा विकास के रास्ते खोलती है। यह बात पूर्व एडीजी सूर्य कुमार शुक्ला ने मणींद्रालय सभागार में राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि शिक्षा को तरक्की की कुंजी कहा गया है। यह ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है। विद्या तो खर्च करने से बढ़ती है। अर्थात यह खजाना ऐसा है जिसको खर्च करते रहने से अपने आप वृद्धि होती जाती है। इस बात को समाज के लोग आत्मसात कर बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण समाज का स्वभाव रहा है कि वह हर किसी का सम्मान करता है और सभी को एक साथ लेकर चलता रहा है। आगे भी समाज के लोग आपसी सछ्वाव के साथ हर किसी के साथ खड़े रहेंगे। समाज के लोगों को यह भी सोचना होगा कि आगे कैसे बढ़ा जाए। तरक्की के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। यह सब तभी संभव है जब हम एक दूसरे की परेशानियों को समझते हुए एक साथ खड़े होंगे। संचालन महेश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर महा मंडलेश्वर योगानंद मिर्जापुर, प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, यज्ञदत्त त्रिपाठी, दीपू द्विवेदी, अरविद दीक्षित, अतुल दीक्षित, अलका नायक, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, जयशंकर द्विवेदी, डॉ आरपी तिवारी, राजीव शर्मा, विद्या सागर मिश्रा, लाल जी पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।