यमुना नदी में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद

संवाद सहयोगी कालपी गुरुवार की शाम यमुना में डूबे नगर के दो युवकों के शव शुक्रवार को बरामद हो गए। युवकों के स्वजनों का घटना के बाद से ही रो-रो कर बुरा हाल हैं। वहीं मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध हैं। नगर के मोहल्ला हरीगंज निवासी कन्हैया दीक्षित पुत्र मोहन दीक्षित कागजीपुरा निवासी राहुल द्विवेदी पुत्र बबलू व किन्सुख रामलखन समेत चारों युवक नगर के किलाघाट के घाट के समीप नहाने गये थे। जिसमे कन्हैया व राहुल नहाते समय डूब गये थे।