बेतवा नदी का जल स्तर दो मीटर घटा
क्चद्गह्लख्ड्ड ह्मद्बक्द्गह्म ख्ड्डह्लद्गह्म द्यद्गक्द्गद्य ह्मद्गस्त्रह्वष्द्गस्त्र ढ्डब् ह्लख्श्र द्वद्गह्लद्गह्मह्य

बेतवा नदी का जल स्तर दो मीटर घटा
संवाद सूत्र, डकोर : बेतवा नदी का जलस्तर गुरुवार को दो मीटर घट गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, सागर और यूपी के ललितपुर जिले में कई दिनों हो रही वर्षा से माताटीला बांध और पारीछा बांध में पानी ओवर फ्लो हो जाने से पानी बेतवा नदी एक लाख क्यूसेक पानी पानी छोड़े जाने से बेतवा नदी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई थी।
बेतवा नदी में खतरे का निशान यहां 122,55 मीटर पर अंकित है। मौजूद जलस्तर की माप 112,020 मीटर है जो खतरे के निशान से बहुत कम है । वहीं बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे गांव के ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे थे। अब निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को राहत की सांस ली है। वहीं प्रशासन द्वारा चौकियों को हाई अलर्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।