बारात निकाल महामूर्खाधिराज से नवाजे गए अनिल
संवाद सहयोगी कोंच रंगों के महापर्व होली के मौके पर नगर में वर्षों से होता आ रहा महाम
संवाद सहयोगी, कोंच : रंगों के महापर्व होली के मौके पर नगर में वर्षों से होता आ रहा महामूर्ख सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मूर्खाधिराज की बारात निकाली गई। हास्य व्यंग की बौछारों के बीच मूर्खाधिराज का विवाह संपन्न कराया।
बुरा न मानो होली है की तर्ज पर बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्धन संस्थान के तत्वावधान नगर के सराफा बाजार में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस वर्ष मूर्खाधिराज की उपाधि से विभूषित सराफा व्यापारी अनिल कपूर स्वर्णकार के घर पर उन्हें सजाया संवारा गया। पगड़ी और सेहरा बांधकर ढोल नगाड़ों के साथ उनकी बारात उनके घर से निकली और नगर में घूमती हुई सराफा बाजार पहुंची जहां हास्य कवियों और नाटकों के माध्यम से एक दूसरे की पोल खोली गई। हास्य कवि अभिषेक रिछारिया, सूर्यदीप सोनी, अतुल शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, नरोत्तम सोनी, सुनीलकांत तिवारी, कमलेश निरंजन ने अपने अभिनय से जनता को जमकर हंसाया। चुटकुलों और कविताओं का ऐसा शमा बांधा कि श्रोता घंटों तक वहां जमे रहे। मंच पर मूर्खाधिराज के विवाह की रस्म भी अदा कराई गई। उनके पत्नी का अभिनय शानू ने करके लोगों की तालियां बटोरीं। इस मौके पर कृपाशंकर द्विवेदी, प्रभंजन गर्ग, आनंद पांडेय, संजीव गर्ग, दिनेश सोनी, राहुल राठौर, डीके सोनी, महेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।