लेखपाल पर लगाया मनमानी का आरोप
जागरण संवाददाता, उरई : विकास खंड डकोर के ग्राम खरका ददरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी र
जागरण संवाददाता, उरई : विकास खंड डकोर के ग्राम खरका ददरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ¨सह को ज्ञापन देकर सूखा एंव ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा अब तक नहीं मिलने की शिकायत की। गांव वालों ने आरोप लगाया कि लेखपाल मनमानी पर आमादा हैं। जिन लोगों ने सुविधा शुल्क दे दिया है उनको पैसा मिल गया है। जो किसान लेखपालों की मांग पूरी नहीं कर सके उनको चेक नहीं मिली हैं। इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। एडीएम ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे।
मंगलवार को ग्राम खरका ददरी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन खरका, ददरी और दिनुपुरा मौजे में स्थित है। लेखपाल लल्लूराम, माता प्रसाद और राजेश शर्मा बहुत से किसानों को सूखा राहत राशि का वितरण नहीं कर रहे हैं। उनसे कई बार कहा गया लेकिन लेखपालों ने सुनवाई नहीं की। जिन किसानों ने सुविधा शुल्क दे दिया है उनकी चेके तो मिल गई हैं लेकिन जो किसान सुविधा शुल्क नहीं दे सके उनको अब तक चेक नहीं मिल सकी हैं। इस मामले की जांच कराई जाए। इस मौके पर उदयभान, सतीश चंद्र, पुष्पेंद्र, राम ¨सह, किशुन लाल, प्रताप, जागेश्वर, लालाराम, बाबू खां, मल्लू, मान ¨सह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।