Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा में धरे गए 14 नकलची

    जागरण संवाददाता, उरई : हाईस्कूल-इंटमीडिएट बोर्ड परीक्षा गुरूवार को सख्ती के साथ जिले के 95 परीक्षा क

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Mar 2017 07:28 PM (IST)
    बोर्ड परीक्षा में धरे गए 14 नकलची

    जागरण संवाददाता, उरई : हाईस्कूल-इंटमीडिएट बोर्ड परीक्षा गुरूवार को सख्ती के साथ जिले के 95 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। हर केंद्र पर परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी ली गई। मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहा। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 10 व दूसरी पाली में 4 नकलची नकल करते हुए पकड़े गए। सचल दलों व अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा का पहला दिन होने की वजह से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी समय से पहले पहुंच गए। सि¨टग प्लान एक दिन पूर्व ही देख लिया गया था लेकिन फिर भी परीक्षार्थियों ने किसी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखाई और समय से पूर्व ही पहुंच गए। पहली पाली में हाईस्कूल की ¨हदी, प्रारंभिक ¨हदी की परीक्षा थी। इसके बावजूद हर परीक्षार्थी की कड़ी तलाशी लेने के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। पहला दिन होने की वजह से अधिकारियों और सचल दलों ने पूरी सतर्कता बरती। इसके बाद भी पहली पाली में जनता इंटर कालेज एट में 1, महारानी बाई इंटर कालेज एट में 1, सर्वोदय शहीद नगर में 1, इंटर कालेज इटौरा में 1, जनता सनातन कुठौंद में 2, नेहरू औद्योगिक इंटर कालेज सरसई में1, एमएलवी जालौन में 3 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। प्रथम पाली में इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम थी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य ¨हदी प्रथम की परीक्षा हुई। इस पाली में भी सख्ती की गई लेकिन इसके बावजूद जनता इंटर कालेज अकनीवा में 1, एमएसवी इंटर कालेज में 1, जनता सनातन कुठौंद में 2 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ लिया गया। सचल दलों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईओएस राजेंद्र बाबू ने बताया कि पहली पाली में दस नकलची पकड़े गए। जिसमें 6 बालक व चार बालिकाएं रही। वहीं दूसरी पाली में चार नकलची पकड़े गए। जिसमें 1 बालक व 3 बालिकाएं नकल करते पकड़ी गई।

    ---------------

    पहली पाली में 2255 रहे अनुपस्थित

    सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में 2255 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। कुल 23446 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। डीआईओएस राजेंद्र बाबू ने बताया कि जितने परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेंगे उनकी सूची तैयार कराई जा रही है।

    ---------------

    जेडी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

    संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज दुबे ने परीक्षा के पहले दिन जिले का दौरा कर शहर के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मोहल्ला राजेंद्र नगर स्थित रामजी लाल पांडेय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज और आरएनटी कालेज पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था देखी। हालांकि उनको कोई गड़बड़ी नहीं मिली लेकिन अचानक जेडी का निरीक्षण होने से परीक्षा केंद्रों में अफरा तफरी रही।