Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैड¨मटन में पलक और स्वाति ने मारी बाजी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, उरई : बुंदेलखंड ओपन बैड¨मटन टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम में कई मु

    बैड¨मटन में पलक और स्वाति ने मारी बाजी

    जागरण संवाददाता, उरई : बुंदेलखंड ओपन बैड¨मटन टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम में कई मुकाबले हुए। सीनियर ¨सगल वर्ग में पुरुष वर्ग का मुकाबला पलक नायक और महिला वर्ग में स्वाति ने जीत हासिल की।

    टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्ण मोहन ने कहा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा मुकाबले में उतरने की शक्ति का महत्व है। इसलिए सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीतने का प्रयास करें और जो पराजित होते हैं वह अगली बार अधिक तैयारी के साथ मुकाबले में आएं। उनको सफलता अवश्य मिलेगी। सीनियर ¨सगल वर्ग में पलक नायक और सुनील राजपूत के बीच मुकाबला हुआ। इसमें पलक ने सुनील को 21-17, 21-14 के सीधे सेटों में हरा दिया। महिला ¨सगल में स्वाति ने मैडम फिलिप्स को हराया। महिला डबल के मैच में सुनीता, वर्षा की जोड़ी ने सिमरन और उनकी साथी को सीधे सेटों में हरा दिया। मिक्स डबल मुकाबले के तहत मेडिकल कॉलेज के डा. अभय ¨सह, डा. पूजा ¨सह की जोड़ी ने अनिल निरंजन व आरती की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-8, 21-12 से पराजित किया। जूनियर बालिका वर्ग में आद्या अमित शर्मा ने अनुष्का कुलदीप को 21-0 से हराया। पुरुष सीनियर डबल्स में देवेंद्र, अभय ¨सह की जोड़ी ने डा. डीके और अजीत झा की जोड़ी को हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें