Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलते मौसम में बच्चों पर दें ध्यान

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 07:15 PM (IST)

    उरई, जागरण संवाददाता : मौसम में बदलाव के दौरान उल्टी-दस्त, बुखार आदि बीमारियां बच्चों में होती हैं।

    उरई, जागरण संवाददाता : मौसम में बदलाव के दौरान उल्टी-दस्त, बुखार आदि बीमारियां बच्चों में होती हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए माता-पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह बात जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. संजीव अग्रवाल ने दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न : मेरे बच्चे की उम्र डेढ़ साल है उसको तीन दिन से तेज बुखार आ रहा है व उल्टी दस्त भी लग रहे हैं क्या करें? कपिल त्रिपाठी, रामनगर

    उत्तर : सभी लक्षण डिसेंट्री के हैं। मल के साथ खून व मवाद आना, पेट दर्द, बुखार, उल्टी होना है। चिकित्सीय परामर्श लेकर इलाज शुरू कर दें।

    प्रश्न : बच्चे को दो दिन से उल्टी दस्त हो रहे हैं और पेशाब भी बंद है क्या करें? गायत्री प्रजापति, ऊमरी

    उत्तर : यह सभी लक्षण डायरिया के हैं। लगातार दस्त होना, बच्चे का पेशाब कम करना, आंखें अंदर धंस जाना और जीभ सूखना। बच्चे को ओआरएस व नमक का घोल पिलायें। चिकित्सक को दिखाकर दवा लें।

    प्रश्न : मेरा बच्चा 4 दिन पहले सामान्य प्रसव से जन्म हुआ है उसकी आंखों में पीलापन है क्या करें? मनोरमा पांचाल, उमरारखेड़ा

    उत्तर : नवजात शिशु में पीलिया सामान्यत: हो सकता है जो नोर्मल होता है। अगर पीलिया जन्म के समय या 24 घंटे के अंदर हो तो खतरनाक भी हो सकता है। तुरंत चिकित्सक को दिखायें।

    प्रश्न : मेरी बच्ची की उम्र 2 वर्ष है उसको तीन दिन से तेज बुखार है। दूध भी नहीं पी रहा है क्या करें? आलोक सक्सेना, तुफैलपुरवा

    उत्तर : यह निमोनिया के लक्षण है। बच्चों में तेज बुखार, पसलियों का चलना व दूध का न पीना इसके लक्षण हैं। उसके तुरंत डाक्टर को दिखायें और दवा लें।

    प्रश्न : मेरे बच्चे की उम्र साढ़े तीन साल है उसका वजन 8 किलो है और लंबाई भी कम है क्या करें? अटल श्रीवास्तव, चुर्खी

    उत्तर : आपका बच्चा कुपोषण का शिकार है। उसको चिकित्सीय परामर्श लेकर चिकित्सक के अनुसार उचित आहार दें।