Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalaun News : उरई में मजदूरों को लेकर जा रहा टेंपो पलटा, 12 मजदूर घायल और दो गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 10:57 AM (IST)

    जालौन के उरई में डकोर कोतवाली क्षेत्र में कुसमिलिया गांव के पास मजदूरों को लेकर जा रहा टेंपो पटने से 12 मजदूर घायल हुए हैं। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    उरई के डकोर कोतवाली क्षेत्र में हादसा हुआ है।

    जालौन, जागरण संवाददाता। डकोर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम कुसमिलिया के पास मंगलवार की रात मजदूरों को लेकर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार 12 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम मोहम्मदाबाद से मंगलवार को ठेकेदार खेत पर काम कराने के लिए मजदूरों को ग्राम मकरेछा ले गया था। रात साढ़े नौ बजे काम करने के बाद सभी मजदूर टेंपो पर सवार होकर वापस गांव आ रहे थे। इस दौरान ग्राम कुसमिलिया के पास असंतुलित होकर टेंपो खंदक में पलट गया। हादसे में टेंपो सवार मजदूर मोतीलाल, पंचम, टिंकू, गंगा देवी, ज्ञानवती, भेंड़ी वाली, मिथिला, राम जानकी, पूजा, पुन्नू, गीता,विमुत्रा व रामरति निवासीगण ग्राम मोहम्मदाबाद घायल हो गए। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दी। एंबुलेंस से घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में ज्ञानवती व मिथला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह का कहना है कि हादसा कैसे हुआ अभी यह साफ नहीं है । घटना की जांच की जा रही है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

    क्षमता से अधिक बैठीं थी सवारियां

    टेंपों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठीं थीं। थाने के सामने से रोज यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए टेंपो गुजरते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner