Jalaun News : उरई में मजदूरों को लेकर जा रहा टेंपो पलटा, 12 मजदूर घायल और दो गंभीर
जालौन के उरई में डकोर कोतवाली क्षेत्र में कुसमिलिया गांव के पास मजदूरों को लेकर जा रहा टेंपो पटने से 12 मजदूर घायल हुए हैं। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जालौन, जागरण संवाददाता। डकोर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम कुसमिलिया के पास मंगलवार की रात मजदूरों को लेकर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार 12 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
ग्राम मोहम्मदाबाद से मंगलवार को ठेकेदार खेत पर काम कराने के लिए मजदूरों को ग्राम मकरेछा ले गया था। रात साढ़े नौ बजे काम करने के बाद सभी मजदूर टेंपो पर सवार होकर वापस गांव आ रहे थे। इस दौरान ग्राम कुसमिलिया के पास असंतुलित होकर टेंपो खंदक में पलट गया। हादसे में टेंपो सवार मजदूर मोतीलाल, पंचम, टिंकू, गंगा देवी, ज्ञानवती, भेंड़ी वाली, मिथिला, राम जानकी, पूजा, पुन्नू, गीता,विमुत्रा व रामरति निवासीगण ग्राम मोहम्मदाबाद घायल हो गए। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दी। एंबुलेंस से घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में ज्ञानवती व मिथला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह का कहना है कि हादसा कैसे हुआ अभी यह साफ नहीं है । घटना की जांच की जा रही है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
क्षमता से अधिक बैठीं थी सवारियां
टेंपों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठीं थीं। थाने के सामने से रोज यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए टेंपो गुजरते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।